विराट कोहली को घेरा, गंभीर के बाद अब कुंबले ने भी फेंकी गुगली

Webdunia
बुधवार, 20 मार्च 2019 (16:37 IST)
नई दिल्ली। ऐसा लगता है कि समय देखकर विराट कोहली के पीछे कुछ लोग हाथ धो कर पड़ गए हैं। हाल ही में विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से  टी-20 सीरीज और वनडे सीरीज हारी है। अब आईपीएल शुरु होेने वाला है। 

पूर्व सलामी बल्लेबाज और आईपीएल में अपनी कप्तानी से कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को 2012 और 2014 में चैंपियन बनाने वाले गौतम गंभीर  ने कहा कि कोहली भाग्यशाली हैं कि कप्तान के तौर पर पिछले आठ साल से टीम को खिताब नहीं दिला पाने के बाद भी वह रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के साथ बने हुए हैं।
 
गौरतलब है कि आईपीएल सीजन 2013 में विराट कोहली का कैच लेने के बाद गौतम गंभीर खुशी से उछल पड़े थे। जो विराट को पसंद नहीं आया और उन्होंने गंभीर के पास जाकर कुछ शब्द कहे तो गंभीर ने भी पलटवार किया। तब से दोनों के रिश्ते अच्छे नहीं है। 
 
सिर्फ गौतम गंभीर ही नहीं पूर्व कोच और स्पिनर अनिल कुंबले ने भी विराट कोहली पर अलग अंदाज में तंज कसा है। उन्होंने कहा कि जब जब विराट कोहली मुश्किल में आए तब तब महेंद्र सिंह धोनी ने उनको उबारा है। उन्होंने कहा कि पिछले दो वनडे मैचों में फील्ड प्लेसिंग सही नहीं थी। धोनी की अनुपस्थिती में टीम इंडिया ने कई गलतियां की। 
 
विराट कोहली और अनिल कुंबले के बीच तनाव किसी से छुपा नहीं है। विराट कोहली से लंबे समय तक अनबन होने के कारण अनिल कुंबले ने कोच के पद से इस्तीफा देना बेहतर समझा। इस प्रकरण के बाद रवि शास्त्री को टीम इंडिया का कोच बनाया गया। 
 
आने वाले दिनों में विराट कोहली पर खासा दबाव रहेगा । आईपीएल में उनका और बैंगलोर की टीम के प्रदर्शन पर सबकी निगाह रहेगी। यही नहीं वह पहली बार कप्तान के तौर पर विश्वकप में जाएंगे इस कारण उनपर अधिक दबाव होने की संभावना है। देखते हैं कि कोहली इन चुनौतियों से कैसे निबटते हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

गुजरात के खिलाफ बारिश से मैच धुला तो प्लेऑफ में पहुंची हैदराबाद

हैदराबाद और गुजरात मैच हुआ रद्द, दिल्ली, लखनऊ प्लेऑफ से हुए बाहर

जीत के साथ IPL 2024 से विदा लेना चाहेंगे मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स

गेंद और बल्ले के साथ सैम बहादुर निभा रहे हैं पंजाब की कप्तानी भी

T20I World Cup में कर्नाटक का डेयरी कंपनी नंदिनी बनी स्कॉटलैंड टीम की स्पॉंसर

अगला लेख