पिज्जा आउटलेट में नौकरी कर रहे हैं विराट कोहली (वीडियो)!

Webdunia
मंगलवार, 13 जून 2017 (18:09 IST)
कराची। शीर्षक पढ़कर आप हैरान जरूर हो गए होंगे, लेकिन ये विराट कोहली नहीं बल्कि उनके हमशक्ल हैं। विराट कोहली का पिज्जा बनाते हुए फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दुनिया के 100 शीर्ष सर्वाधिक कमाई करने वाले एथलीटों में शामिल भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली के हमशक्ल को कराची के एक पिज्जा आउटलेट में रोज़ाना पिज्जा बनाते हुए देखा जा सकता है।
 
कराची के शहीद ए मिल्लत में एक पिज्जा स्टोर में काम करने वाला एक कर्मचारी बिलकुल भारतीय कप्तान विराट का हमशक्ल हैं, जिन्हें देखकर एकाएक लगता है कि वे विराट ही हैं। भारतीय स्टार विराट जितना भारत में लोकप्रिय हैं उतना ही उनके प्रशंसकों की संख्या चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान में भी है।
 
हाल में कराची के पिज्जा स्टोर में काम करने वाले इस शख्स का वीडियो फेसबुक पर वायरल हो गया है जिसमें वह पिज्जा बना रहे हैं। पिज्जा बॉय की ड्रेस पहने इस शख्स को एक बारगी तो देखकर ऐसा ही लगता है कि वे विराट ही हैं वहीं पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम के खिलाफ अहमद शहजाद को भी क्रिकेट प्रेमी पाकिस्तान का विराट कहकर बुलाते हैं जिनकी शक्ल विराट से काफी मिलती है।
 
विराट के पाकिस्तान में प्रशंसकों की संख्या काफी अधिक है और इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हाल में चैंपियंस ट्रॉफी में जब अपने पहले ही मैच में भारत ने पाकिस्तान को हराया तो वहां एक पत्रकार ने सोशल साइट पर लिखा कि हमें एक वर्ष के लिए विराट दे दीजिए और पाकिस्तान की पूरी टीम ले लीजिए। ऐसे में पाकिस्तानी प्रशंसकों के लिए विराट न सही लेकिन विराट का हमशक्ल ही मनोरंजन का साधन बना हुआ है। गौरतलब है कि इससे पहले पाकिस्तान में विराट के एक प्रशंसक को अपने घर पर भारत का झंडा फहराने के लिये जेल तक जाना पड़ा था। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख