पिता बनने से पहले मेरीकॉम से सीख लेना चाहते हैं भारतीय कप्तान विराट कोहली

Webdunia
गुरुवार, 15 अक्टूबर 2020 (14:34 IST)
नई दिल्ली। विराट कोहली अगले साल जनवरी में पिता बनने वाले हैं लेकिन इससे पहले भारतीय कप्तान खेल और पिता की जिम्मेदारियों के बीच संतुलन बनाने के लिए 6 बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज एमसी मेरीकॉम से सीख लेना चाहते हैं।
ALSO READ: क्या अनुष्का-विराट के बाद सागरिका घटगे-जहीर खान भी बनने वाले हैं पैरेंट्स?
भारतीय कप्तान ने कहा कि वे स्टार मुक्केबाज और 4 बच्चों की मां मेरीकॉम के बताए गए रास्ते पर चलना चाहते हैं। कोहली और उनकी अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा के यहां अगले साल जनवरी में पहला बच्चा आने वाला है। कोहली ने मेरीकॉम से इंस्टाग्राम चैट में कहा कि मुझे नहीं लगता कि माता-पिता की भूमिका और व्यस्त करियर के बीच संतुलन बनाने के बारे में बात करने के लिए आपसे बेहतर कोई और हो सकता है। 
 
इन दोनों के बीच बातचीत से पहले 6 बार की विश्व चैंपियन और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज ने कोहली और अनुष्का को बधाई दी। कोहली ने अब भी रिंग में अपना दबदबा बनाने की इच्छा रखने वाली 37 वर्षीय मेरीकॉम से पूछा कि आप एक मां हैं। आपने अभ्यास, इतनी अधिक चैंपियनशिप में भाग लेना, यह सब कैसे किया? आपने कैसे संतुलन बनाया?
मेरीकॉम ने कहा कि परिवार की सहायता के बिना यह संभव नहीं था तथा शादी के बाद मेरे पति मेरा मजबूत पक्ष रहे हैं। उन्होंने मुझे बहुत अधिक सहयोग दिया। मैं जो चाहती हूं, उन्होंने उस हर चीज का ख्याल रखा। वे आदर्श पति और पिता हैं। इसके अलावा मेरे बच्चे भी किसी से कम नहीं हैं। कोहली ने कहा कि मेरीकॉम ने जो राह दिखाई है, उसका कोई भी माता-पिता अनुसरण कर सकते हैं।
ALSO READ: विराट कोहली की धमाकेदार बल्लेबाजी पर अनुष्का का Flying Kiss सोशल मीडिया पर वायरल
भारतीय कप्तान ने कहा कि आप देश की महिलाओं ही नहीं, बल्कि हर किसी के लिए आदर्श हैं। आपने तमाम विपरीत परिस्थितियों और कम सुविधाओं तथा अन्य चुनौतियों के बावजूद खेल में इतना कुछ हासिल किया।उन्होंने कहा कि आप आगे बढ़ती रहीं और अपनी राह सुगम बनाती रहीं। यह ऐसा है, जो हर किसी के लिए प्रेरणादायी है। मैं यही कहना चाहता हूं कि आप हम सभी के लिए प्रेरणा हो। मैं आपसे यह सवाल पूछकर वास्तव में स्वयं को सम्मानित महसूस कर रहा हूं।
 
कोहली ने कहा कि हम माता-पिता बनने वाले हैं। आपने जो कुछ किया है, हम उससे प्रेरणा लेते हैं। हम आपके बताए रास्ते पर ही आगे बढ़ेंगे। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

7 रनों पर सिमटने वाली इस टीम ने बनाया T20I का शर्मनाक रिकॉर्ड (Video)

तेंदुलकर और कोहली की विरासत को आगे बढ़ा सकते हैं यशस्वी जायसवाल

जिन बांग्लादेशी क्रिकेटर्स को BCCI ने पहनाया था हार, उनका मेगा नीलामी में हुआ बहिष्कार

सईम अयूब का नाबाद शतक, पाकिस्तानी ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया

दिल्ली सह मालिक के भावुक पोस्ट पर कीपर ऋषभ पंत ने ऐसे दिया जवाब

अगला लेख