49 रनों पर खेल रहे विराट कोहली ने कार्तिक से कहा तुम खेलते रहो (Video)

WD Sports Desk
सोमवार, 3 अक्टूबर 2022 (13:06 IST)
गुवाहाटी में खेले गए भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 में भारत का अंतिम ओवर काफी अहम था। क्रीज पर थे दिनेश कार्तिक क्योंकि भारत ने सूर्यकुमार का विकेट रन आउट से गंवाया था।

दिनेश कार्तिक ने रबाड़ा की गेंदो पर प्रहार करना शुरु किया। दूसरे छोर पर विराट कोहली 49 गेंदो पर खेल रहे थे। जब दिनेश कार्तिक ने बीच में उनसे कहा कि आप स्ट्राइक लेंगे तो उन्होंने कहा कि आप मारते रहिए।

इससे भारतीय क्रिकेट फैंस खासकर विराट कोहली के फैंस खासे खुश हुए कि विराट टीम से पहले खुद को नहीं रखते हैं। बीसीसीआई ने इस वाक्ये का वीडियो भी ट्विटर पर अपलोड़ किया। फैंस ने कुछ ऐसे रिएक्शन्स दिए।

कोहली ने ‘शानदार माहौल’ के लिए गुवाहाटी को धन्यवाद दिया

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली की ‘नि:स्वार्थ पारी’ ने जहां रविवार रात लोगों को दिल जीता तो वहीं मैच के दौरान मेजबान टीम की हौसलाअफजाई के लिए पहुंचे दर्शकों की इस दिग्गज बल्लेबाज ने सराहना की।

कोहली 49 रन बनाकर नाबाद रहे और मात्र एक रन से अर्धशतक से चूक गए। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 238 रन का लक्ष्य दिया और 16 रन से जीत दर्ज करते हुए तीन मैच की श्रृंखला में 2-0 की विजयी बढ़त बनाई।

लगभग 39 हजार दर्शकों की क्षमता वाले असम क्रिकेट संघ (एसीए) स्टेडयिम पर लोगों ने पूर्व भारतीय कप्तान कोहली का खूब हौसला बढ़ाया।

कोहली ने मैच की तस्वीर साझा करते हुए मध्यरात्रि के बाद किए ट्वीट में लिखा, ‘‘शानदार मुकाबला। बेहतरीन माहौल। धन्यवाद गुवाहाटी।’’

इस मुकाबले को देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने ट्वीट को साझा करते हुए लिखा, ‘‘विराट कोहली आपको बहुत बहुत धन्यवाद।’’

कोहली के प्रशंसक बेहद उमस भरे हालात में दुर्गा पूजा महोत्सव को छोड़कर अपने पसंदीदा क्रिकेटर के खेलते हुए देखने के लिए स्टेडियम पहुंचे थे।

कोहली को अपनी इस पारी के दौरान सूर्यकुमार यादव (22 गेंद में 61 रन) का अच्छा साथ मिला। इस स्टार बल्लेबाज अपनी इस पारी के दौरान टी20 क्रिकेट में 11 हजार रन पूरे करने वाला पहला भारतीय बल्लेबाज भी बना।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

गौतम गंभीर ने अश्विन से कहा अगर Fair Play Award चाहिए तो कृपया मुझसे दूर रहें

MS Dhoni के मॉनस्टरस छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

BCCI महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच में क्या खिचड़ी पक रही है??

ओस के इंतजार में राजस्थान के निकले आंसू, इन 3 कारणों से हुए से बाहर

इंग्लैंड की बड़ी चाल, Manchester City के साइकोलॉजिस्ट को वर्ल्ड कप के लिए अपने साथ जोड़ा

SRH vs RR : हार के बाद संजू सेमसन ने किसपर फोड़ा हार का ठीकरा? कप्तान ने बताया कहां हारी टीम

36 रनों से राजस्थान को हराकर हैदराबाद पहुंची IPL 2024 फाइनल में

राजस्थानी गेंदबाजी के आगे सुस्त हुई हैदराबादी बल्लेबाजी, बन पाए 175 रन

अगला लेख