शिखर नहीं राहुल को रोहित संग ओपनिंग करते हुए देखना चाहता है यह पूर्व बल्लेबाज

Webdunia
बुधवार, 10 मार्च 2021 (22:10 IST)
अहमदाबाद: पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने कहा है कि टी-20 क्रिकेट में रोहित शर्मा के जोड़ीदार के रूप में शिखर धवन को नहीं लोकेश राहुल को उतारा जाना चाहिए लेकिन यह एक मुश्किल फैसला रहेगा।
 
लक्ष्मण ने कहा, ' इसमें कोई संदेह नहीं है रोहित शर्मा सफेद गेंद क्रिकेट में महत्वपूर्ण विकल्प हैं, लेकिन मैं अभी भी दूसरे ओपनर के रूप राहुल के साथ जाऊंगा, क्योंकि मुझे लगता है कि पिछले कुछ महीनों और वर्षों से भारतीय टीम प्रबंधन एक सलामी बल्लेबाज के रूप राहुल के साथ गया है और राहुल ने सबकी उम्मीदों पर खरा उतरते हुए उस स्थान पर सच में अच्छा प्रदर्शन किया है। हां यह भी सच है कि शिखर धवन ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने शीर्ष क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के लिए कई शतक बनाए और फिर विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली की तरफ से जबरदस्त फॉर्म में खेले और टूर्नामेंट में बड़ा स्कोर बनाया। '
 
लक्ष्मण ने बुधवार को स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में कहा, ' टी-20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए आपको यह तय करना होगा कि विश्व कप में आप किन सलामी बल्लेबाजों के साथ जाएंगे, जिनमें कोई बदलाव नहीं करना है। आपके पास शिखर धवन के रूप में एक अनुभवी ओपनर है, जो सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा और लोकेश राहुल में से किसी एक के चोटिल हो जाने या फॉर्म में न होने के मद्देनजर एक बैकअप ओपनर बन सकता है। '
 
इस दौरान उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के फिट होने पर खुशी जताते हुए कहा, ' मुझे लगता है कि भुवनेश्वर आगामी टी-20 विश्व कप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। भारतीय तेज गेंदबाजी में बहुत गहराई है। हमने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट क्रिकेट में भी यह देखा है। '
 
लक्ष्मण ने स्टार स्पोर्ट्स के शो गेम प्लान में भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए इंग्लैंड के गेंदबाजों के खतरा बनने को लेकर कहा, ' मुझे निश्चित रूप से लगता है कि इंग्लैंड एक मजबूत तेज गेंदबाजी इकाई है, क्योंकि उसके पास बहुत भिन्नताएं हैं, जहां मार्क वुड और आर्चर के पास गति है ताे वहीं अंतिम ओवरों में गेंदबाजी के रूप में क्रिस जॉर्डन का विकल्प मौजूद है। वहीं बेन स्टोक्स जैसे आलराउंडर एक अच्छा फिनिश दे सकते हैं। '
 
उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा और लोकेश राहुल के रूप में सलामी बल्लेबाजों के साथ भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत होने चाहिए, जिससे भारतीय टीम को बल्लेबाजी में गहराई मिलेगी।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

IND vs AUS : रिकी पोंटिंग ने स्मिथ, लाबुशेन से कहा, कोहली की तरह खुद पर भरोसा रखें

PM XI vs India : भारत-ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री-11 मैच में बारिश की वजह से टॉस में देरी

IND vs AUS : रोहित तीसरे नंबर पर उतरें, पुजारा ने बताया कैसी होनी चाहिए दूसरे टेस्ट के लिए Playing 11

IND vs AUS : हार के बाद ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, पर्थ का सबसे किफायती गेंदबाज एडिलेड टेस्ट से बाहर

IND vs AUS : मैकस्वीनी पूरी तरह से हैं तैयार, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज का दावा

अगला लेख