ऑस्ट्रेलिया की हार से पाक को फायदा मिलेगा : वकार

Webdunia
सोमवार, 20 अक्टूबर 2014 (20:11 IST)
दुबई। पाकिस्तान के मुख्य कोच वकार यूनिस का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया की अभ्यास मैच में 153 रन की हार से उनकी टीम को बुधवार से यहां होने वाले मैच से पहले विरोधी टीम की कमजोरियों का पता चला है। 
 
वकार ने शारजाह में चार दिवसीय अभ्यास मैच में पाकिस्तान ए टीम की जीत के बारे में कहा, उन्हें हारते हुए देखना अच्छा लगा। यह देखकर अच्छा लगा कि युवा खिलाड़ियों ने उस मैच में अच्छा प्रदर्शन किया। निश्चित तौर पर इससे हमें फायदा मिलेगा क्योंकि हमने उनकी कुछ कमजोरियां जान ली हैं जिनका हम टेस्ट मैचों में फायदा उठा सकते हैं।
 
लेकिन वकार ने अपनी टीम को आगाह किया है कि वह ऑस्ट्रेलिया को हल्के से नहीं ले। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की वनडे श्रृंखला में 3-0 की जीत के संदर्भ में कहा, उन्होंने हाल में यहां श्रृंखला जीती है। वे जानते हैं कि यहां कैसे बल्लेबाजी करनी है। वे यहां खेल चुके हैं लेकिन टेस्ट मैच के लिए हमारी अपनी योजनाएं हैं और हम उन्हें अमल में लाने की कोशिश करेंगे। 
 
इस साल मई में मुख्य कोच नियुक्त किए गए वकार ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में अहम साबित होंगे। यूएई में दो वनडे मैचों में छह विकेट लेने वाले जॉनसन के बारे में वकार ने कहा, इसमें संदेह नहीं कि वह महत्वपूर्ण साबित होंगे। पिछले दो तीन वर्षों में उनकी गेंदबाजी में बहुत सुधार हुआ है और निश्चित तौर पर वह चुनौती है लेकिन हम उनसे निबटने के लिए अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे। 
 
वकार ने स्वीकार किया कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने पर्याप्त अभ्यास नहीं किया है लेकिन वह टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। 
 
उन्होंने कहा, उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया ने अभ्यास मैच से वह हासिल किया होगा जो वे चाहते थे लेकिन क्लार्क जल्दी आउट हो गए और वह पिछले कुछ समय से खेल भी नहीं रहे हैं। मैं कहूंगा कि यह हमारे लिए फायदे वाली बात है लेकिन हम सभी जानते हैं कि वह बेहतरीन खिलाड़ी हैं और वह ऑस्ट्रेलिया के लिए लंबी पारी खेल सकता है। 
 
क्लार्क अगस्त में हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण टीम से बाहर हो गए। वह अभ्यास मैच में केवल दस और पांच रन ही बना पाए थे। वकार ने कहा कि दुबई की पिच अमूमन स्पिनरों को मदद पहुंचाती है। 
 
उन्होंने कहा, हम आम तौर पर यहां दो स्पिनरों के साथ खेलते हैं। दूसरा टेस्ट मैच 30 अक्टूबर से अबुधाबी में खेला जाएगा। (वार्ता) 
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया