वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को 17 रन से हराया, 2-0 से क्लीन स्वीप की श्रृंखला

Webdunia
रविवार, 14 फ़रवरी 2021 (19:50 IST)
ढाका। वेस्टइंडीज ने रविवार को यहां दूसरे और अंतिम टेस्ट के चौथे दिन बांग्लादेश पर 17 रन की रोमांचक जीत हासिल कर श्रृंखला क्लीन स्वीप की। वेस्टइंडीज ने पहला टेस्ट 395 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए 3 विकेट से जीता था।

ऑफ स्पिनर रहकीम कोर्नवाल ने मैच में अहम भूमिका अदा की,, जिन्होंने 179 रन देकर नौ विकेट हासिल किए जिससे वेस्टइंडीज ने मेहदी हसन द्वारा दिखाए गए जज्बे के बावजूद श्रृंखला जीत ली। कोर्नवाल ने पहली पारी में 74 रन देकर पांच विकेट चटकाए थे और उन्होंने दूसरी पारी में 105 रन देकर चार विकेट हासिल किए जिससे बांग्लादेश की टीम 231 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 213 रन पर सिमट गई।

इस ऑफ स्पिनर ने मैच के विभिन्न चरणों में कई अहम भागीदारियां तोड़ीं और अपनी टीम को जीत की ओर बढ़ाया, लेकिन मेहदी हसन (31) ने सुनिश्चित किया कि वेस्टइंडीज को जीत के लिए मशक्कत करनी पड़े। बांग्लादेश का नौवां विकेट तब गिरा, जब टीम लक्ष्य से 43 रन दूर थी, लेकिन हसन बाएं हाथ के स्पिनर जोमेल वारिकन की गेंद पर आउट हुए, जिनका कैच कोर्नवाल ने लपका।

बाएं हाथ के स्पिनर ताईजुल इस्लाम (36 रन देकर चार विकेट) की मदद से बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को दूसरी पारी में 117 रन पर समेट दिया था। इसके बाद टीम 231 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी। उसके लिए सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने 50 रन बनाए और सौम्य सरकार के साथ 53 रन की भागीदारी की।

इसके बाद लगातार विकेट गिरते रहे और बांग्लादेश का स्कोर पांच विकेट पर 115 रन हो गया जिसमें मुश्फिकुर रहीम (14) का अहम विकेट शामिल था। जोमेल वारिकन (47 रन देकर तीन विकेट) ने टीम को जीत के करीब पहुंचाने में मदद की और कप्तान मोमिनुल हक को 26 रन पर आउट किया। कोर्नवाल ने फिर लिटन दास (22) का विकेट झटका।

इससे पहले वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी दूसरी पारी में बिखर गई। उसके केवल तीन बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे। इनमें से नक्रुमाह बोनर से सर्वाधिक 38 रन बनाए। बोनर ने पहली पारी में 90 रन बनाए थे। पहली पारी में 92 रन बनाने वाले जोशुआ डा सिल्वा ने 20 रन का योगदान दिया। इन दोनों के अलावा सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल (18) ही दोहरे अंक में पहुंचे।

बांग्लादेश की तरफ से इस्लाम के चार विकेट के अलावा नईम हसन ने तीन, अबु जाएद ने दो और मेहदी हसन मिराज ने एक विकेट लिया। वेस्टइंडीज के 409 रन के जवाब में बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 296 रन बनाए थे।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

गौतम गंभीर ने अश्विन से कहा अगर Fair Play Award चाहिए तो कृपया मुझसे दूर रहें

MS Dhoni के मॉनस्टरस छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

BCCI महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच में क्या खिचड़ी पक रही है??

मिचेल स्टार्क की तूफानी गेंदबाजी ने अहमदाबाद में बांधा समा, चटकाए 3 विकेट

हैदराबादी सूरमा हुए अहमदाबाद में 159 रनों पर ढेर, ट्रेविस हेड और अभिषेक हुए फ्लॉप

IPL 2024 Eliminator: राजस्थान रॉयल्स को रोकनी होगा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू का विजय रथ

IPL 2024 Playoff: हैदराबाद ने टॉस जीतकर कोलकाता के खिलाफ चुनी बल्लेबाजी (Video)

WFI ने ओलंपिक कोटा विजेताओं को ट्रायल से छूट दी लेकिन हंगरी में उनका आकलन होगा

अगला लेख