वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर वनडे श्रृंखला 3-0 से जीती

Webdunia
सोमवार, 15 मार्च 2021 (12:55 IST)
नॉर्थ प्वॉइंट (एंटीगा)। डेरेन ब्रावो के चौथे एकदिवसीय शतक की मदद से वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को तीसरे एकदिवसीय क्रिकेट मैच में 5 विकेट से हराकर श्रृंखला 3-0 से जीत ली। ब्रावो 47वें ओवर में 102 रनों बनाकर आउट हुए। उस समय श्रीलंका के 6 विकेट पर 274 रनों के स्कोर को पीछे छोड़ने के लियए वेस्टइंडीज को सिर्फ 26 रनों की जरूरत थी। ब्रावो ने कप्तान कीरोन पोलार्ड के साथ 80 रनों की साझेदारी की, जो 53 रन बनाकर नाबाद रहे। मेजबान टीम ने 9 गेंद बाकी रहते मैच जीता।
ALSO READ: टी20 क्रिकेट में विराट बने कोहली- बने 3000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज, लगाए सर्वाधिक 26 अर्द्धशतक
इससे पहले ब्रावो और शाइ होप ने तीसरे विकेट के लिए 109 रन जोड़े। वेस्टइंडीज ने 2 विकेट 10वें ओवर में 39 रनों पर गंवा दिए थे लेकिन इन दोनों ने टीम को मैच में लौटाया। कप्तान जैसन होल्डर ने 49वें ओवर की 3री गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत तक पहुंचाया। ब्रावो ने जून 2016 के बाद पहला वनडे शतक जड़ा। उस समय उन्होंने बारबाडोस में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 102 रन बनाए थे। पहले 2 वनडे में उन्होंने 37 नाबाद और 10 रनों की पारी खेली थी। पहले मैच में होप ने 110 और दूसरे में एविन लुईस ने 103 रन बनाए थे।
 
इससे पहले श्रीलंका एक बार फिर टॉस हारा और उसे पहले बल्लेबाजी के लिए भेजा गया। धनुष्का गुणतिलका ने 36 और दिमुथ करुणारत्ने ने 31 रन बनाए लेकिन मध्यक्रम उसका फायदा नहीं उठा सका। श्रीलंका का स्कोर 32वें ओवर में 6 विकेट पर 151 रन था। इसके बाद एशेन बंडारा और विनांदु हसरंगा ने 7वें विकेट के लिए 123 रनों की नाबाद साझेदारी करके टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। बंडारा 55 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि हसरंगा ने 60 गेंदों में 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 80 रन बनाए। दोनों टीमें अगले सप्ताह से 2 टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेंगी। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

चैंपियंस ट्रॉफी पर भारत के साथ पर्दे के पीछे कोई बातचीत नहीं: पाकिस्तान विदेश कार्यालय

IPL Mega Auction से पहले राजस्थान के इस खिलाड़ी ने जड़ा तिहरा शतक

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की नजरें श्रृंखला जीतने पर, बड़े नामों को दिखाना होगा दम

मैक्सवेल के धमाल के बाद पाक ने टेके घुटने, ऑस्ट्रेलिया ने जीता पहला T20I

ACT में 13 गोलों से भारत ने थाईलैंड को रौंदा (Video Highlights)

अगला लेख