पाकिस्तान में खेलने के लिए खिलाड़ियों को लालच दे रहा है विंडीज़ बोर्ड

Webdunia
मंगलवार, 20 मार्च 2018 (18:53 IST)
पोर्ट ऑफ स्पेन। क्रिकेट वेस्टइंडीज़ (सीडब्ल्यूआई) पाकिस्तान में अगले महीने होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ में खेलने के लिए अपने अनुबंधित और गैर अनुबंधित खिलाड़ियों को ऊंची वेतन वृद्धि का लालच दे रहा है। वेस्टइंडीज़ की टीम फिलहाल विश्वकप क्वालिफायर में खेल रही है जिसके बाद बोर्ड उसकी 13 सदस्‍यीय टीम की घोषणा करेगा, जो पाकिस्तान का दौरा करेगी।


सीडब्ल्यूआई ने फिलहाल इस वेतन वृद्धि को लेकर कोई घोषणा नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि इस सीरीज़ में खेलने वाले खिलाड़ियों को तीन मैचों की सीरीज़ के लिए 25-25 हज़ार डॉलर की राशि का प्रस्ताव दिया गया है। वेस्टइंडीज़ की टीम को पाकिस्तान के कराची में एक, दो और तीन अप्रैल को टी-20 मैचों की अंतरराष्ट्रीय सीरीज़ खेलनी है।

खिलाड़ियों के करार के हिसाब से उन्हें 70 फीसदी अधिक वेतन का भुगतान किया जाएगा। वहीं वेस्टइंडीज़ के नए करार के तहत गैर अनुबंधित टी-20 विशेषज्ञ खिलाड़ियों को प्रति मैच के लिए 1725 से 5000 डॉलर की राशि का भुगतान किया जाएगा, जबकि तीनों प्रारूपों में उनकी मैच फीस कोदोगुना किया गया है।

समझा जाता है कि वेस्टइंडीज़ जो भुगतान अपने खिलाड़ियों को करेगा वह धनराशि उसे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से मिलेगी। दोनों देशों के बीच यह सीरीज आईसीसी के फ्यूचर्स टूर प्रोग्राम (एफटीपी) का हिस्सा नहीं है। पीसीबी अधिकारियों के अनुसार, एफटीपी के बाहर किसी सीरीज़ के लिए खिलाड़ियों को भुगतान का यह तय मानक है।

क्रिकेट वेस्टइंडीज़ के मुख्य कार्यकारी जॉनी ग्रेव ने कहा, पाकिस्तान अधिक क्रिकेट अब अपने मैदान पर खेलना चाहता है। यह सीरीज़ मौजूदा एफटीपी से बाहर की है और अप्रैल में वेस्टइंडीज़ के कार्यक्रम का हिस्सा नहीं है। ऐसे में पीसीबी ने वेस्टइंडीज़ बोर्ड को भुगतान किया है और वेस्टइंडीज़ बोर्ड इस सीरीज़ से पैसा नहीं कमा रहा है।

वर्ष 2009 से ही पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बंद है। ऐसे में देश में फिर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बहाल करने के लिए पीसीबी लगातार दूसरे दर्जे की टीमों को खेलने के लिए बुला रहा है। इससे पहले 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाड़ियों को पाकिस्तान में खेलने के लिए 12,500 डॉलर प्रति खिलाड़ी भुगतान किया गया था। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख