विंडीज क्रिकेट बोर्ड को बीसीसीआई ने भेजा अल्टीमेटम

Webdunia
शनिवार, 24 जनवरी 2015 (12:52 IST)
नई दिल्ली। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के प्रति कोई नरमी नहीं दिखाते हुए बीसीसीआई ने उसे पिछले साल कैरेबियाई टीम के भारत दौरा बीच में छोड़ने से हुए 41 . 97 मिलियन डॉलर के नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए फिर अल्टीमेटम भेजा है।

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष डेव कैमरन और अंतर सरकारी कैरेबियाई समुदाय ( कैरीकोम) के महासचिव इरविन लारोक को भेजे नए पत्र में बीसीसीआई ने क्षतिपूर्ति के जल्दी भुगतान की मांग की है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार भारतीय बोर्ड ने कैरेबियाई बोर्ड द्वारा पत्र का जवाब एक सप्ताह के भीतर नहीं दिए जाने की दशा में कानूनी कार्रवाई की भी धमकी दी है।

बोर्ड सचिव संजय पटेल ने 20 जनवरी को लिखे पत्र में कहा कि जब मामले में कैरीकोम ने दखल दिया और बोर्ड से 40 दिन की मोहलत और मांगी तो बोर्ड ने इस उम्मीद में ऐसा किया कि इससे आपसी सहमति से कोई हल निकल आएगा।

उन्होंने कहा कि लेकिन ऐसा हुआ नहीं और इस मामले में कोई ऐसा समाधान नहीं निकल सका जो बीसीसीआई को स्वीकार्य हो जबकि 40 दिन की मोहलत भी बीत चुकी है। वेस्टइंडीज टीम ने अपने बोर्ड के साथ भुगतान विवाद के कारण भारत दौरा बीच में ही छोड़ दिया था जिससे ऐन मौके पर भारत को श्रीलंका के साथ श्रृंखला का आयोजन करना पड़ा। (भाषा)

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया