वेस्टइंडीज बोर्ड पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए : ठाकुर

Webdunia
सोमवार, 20 अक्टूबर 2014 (18:34 IST)
रांची। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के संयुक्त सचिव और सांसद अनुराग ठाकुर ने श्रृंखला को बीच में छोड़कर वेस्टइंडीज लौटने वाली क्रिकेट टीम के क्रिकेट बोर्ड के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। 
 
ठाकुर ने सोमवार को यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि बीसीसीआई इस विकल्प पर भी विचार करना चाहिए कि भविष्य के यात्रा कार्यक्रम में भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज नहीं जाए तथा यह भी देखना चाहिए कि आईपीएल में वेस्टइंडीज के खिलाड़ी नहीं खेलें।
 
उन्होंने कहा कि वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के दौरा रद्द करने से हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई के लिए बीसीसीआई को आई सीसी के समक्ष मांग रखनी चाहिए।

ठाकुर ने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई टीम इस तरह का निर्णय नहीं ले। 
 
उन्होंने कहा कि 17 अक्टूबर को धर्मशाला में वेस्टइंडीज टीम ने सुबह खेलने से मना कर दिया था तथा सुबह सात बजे से 11 बजे तक अपनी इस जिद पर कायम थी।

उसके बाद वह वेस्टइंडीज  टीम से मिलने गए और बताया कि लगभग दस हजार टिकट बिक चुके है और एक भारी भीड़ मैच देखने उमड़ चुकी है ऐसे में उनके न खेलने से लोगों में गलत संदेश जाएगा, तब जाकर वेस्टइंडीज टीम मैच खेलने को तैयार हुई। (वार्ता)
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया