Biodata Maker

विश्वकप में जगह ना बनाने वाली इंडीज ने भी पाक टीम को 5 विकेटों से रौंदा

वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर श्रृंखला बराबर की

WD Sports Desk
सोमवार, 11 अगस्त 2025 (12:04 IST)
PAKvsWI रॉस्टन चेज (एक विकेट/नाबाद 49) और शरफेन रदरफोर्ड (45) के शानदार प्रदर्शन के दम पर वेस्टइंडीज ने दूसरे एकदिवसीय वर्षा बाधित मुकाबले में पाकिस्तान को डीएलएस नियम के तहत पांच विकेट से हराया। इसी के साथ वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की सीरीज में एक-एक से बराबरी कर ली है।

ब्रायन लारा स्टेडियम में रविवार रात खेले गये मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हसन नवाज (36), हुसैन तलत (31), अब्दुल्लाह शफीक (26) और सैम अयूब (23) की मदद से 37 ओवर में सात विकेट पर 171 रनों का स्कोर बनाया। वेस्टइंडीज की ओर से जेडेन सील्स ने सात ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट लिये। जेडाया ब्लेड्स, शमार जोसेफ, गुडाकेश मोती और रॉस्टन चेज ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

इसके बाद रॉस्टन चेज और जस्टिन ग्रीव्स की जोड़ी ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए अविजित 77 रनों की साझेदारी कर वेस्टइंडीज को 33.2 ओवर में पांच विकेट पर 184 रन स्कोर कर पांच विकेट से जीत दिला दी। रॉस्टन चेज ने 47 गेंदों में चार चौके और दो छक्के लगाते हुए (नाबाद 49) रन बनाये। जस्टिन ग्रीव्स (26) रन पर नाबाद रहे।पाकिस्तान की ओर से हसन अली और मोहम्मद नवाज ने दो-दो विकेट लिये। अबरार अहमद ने एक बल्लेबाज को आउट किया। (एजेंसी)<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

14 साल के वैभव सूर्यवंशी बने बिहार रणजी टीम के उपकप्तान

23 साल के हर्षित राणा पर झूठे आरोप लगाना शर्मनाक, गंभीर का श्रीकांत पर पलटवार

इंडोनेशिया से हारने के बाद भी भारत को BWF विश्व जूनियर मिश्रित टीम चैंपियनशिप में मिला एतिहासिक कांस्य पदक

स्मृति मंधाना ने एक साल में 1,000 रन बनाकर इतिहास रचा, वनडे में 5,000 का आंकड़ा पार किया

ग्लेन मैक्सवेल हमेशा बने हैं इस भारतीय स्पिनर के शिकार, अब BBL में होगा मुकाबला

अगला लेख