अंतिम टेस्ट मैच में दूसरे दिन वेस्टइंडीज ने श्रीलंका का शीर्ष क्रम लड़खड़ाया

Webdunia
सोमवार, 25 जून 2018 (12:06 IST)
ब्रिजटाउन। केमार रोच और पिछले मैच में 13 विकेट लेने वाले शैनोन गैब्रियल के दो-दो विकेट की मदद से वेस्टइंडीज ने तीसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन कल यहां श्रीलंका का शीर्ष क्रम लड़खड़ा दिया।


श्रीलंका दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पांच विकेट पर 99 रन बनाकर संघर्ष कर रहा है। वह वेस्टइंडीज से अभी 105 रन दूर है, जिसने अपनी पहली पारी में 204 रन बनाए थे। रोच ने दोनों सलामी बल्लेबाजों कुसाल परेरा (शून्य) और महेला उदावते (चार) को जल्द ही पैवेलियन भेज दिया। इसके बाद धनुष्का गुणतिलके (29) और कुसाल मेंडिस (22) ने कुछ देर तक विकेट गिरने का क्रम रोका। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 59 रन जोड़े। लेकिन डिनर ब्रेक के बाद ये दोनों ही अपने स्कोर में एक भी रन नहीं जोड़ पाए।

गैब्रियल ने मेंडिस को बोल्ड करके यह साझेदारी तोड़ी, जबकि कप्तान जैसन होल्डर ने गुणतिलके को पगबाधा आउट किया। गैब्रियल ने इसके बाद धनंजय डिसिल्वा (आठ) को भी पैवेलियन भेजा। स्टंप उखड़ने के समय निरोशन डिकवेला 13 और रोशन सिल्वा तीन रन पर खेल रहे थे।

इससे पहले वेस्टइंडीज ने अपनी पारी पांच विकेट पर 132 रन से आगे बढ़ाई। उसकी तरफ से होल्डर ने 74 और शेन डोरिच ने 71 रन बनाए। इन दोनों ने तब जिम्मेदारी संभाली, जबकि वेस्टइंडीज का स्कोर पांच विकेट पर 53 रन था। उन्होंने छठे विकेट के लिए 115 रन की साझेदारी की। श्रीलंका की तरफ से लाहिरू कुमारा ने चार, कासुन रजिता ने तीन और कार्यवाहक कप्तान सुरंगा लखमल ने दो विकेट लिए। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

30 लाख में भी नहीं बिकने पर दुखी थे उर्विल जबकि पिछले साल 27 नवंबर को ही मारा था शतक

दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक ने बताया ऋषभ पंत को रिटेन नहीं करने की वजह

भाजपा सरकार ने रची मेरे खिलाफ साजिश, बजरंग पुनिया ने लगाया आरोप

ऑस्ट्रेलिया ए का यह तेज गेंदबाज ऑलराउंडर हुआ राष्ट्रीय टीम में शामिल

गावस्कर ने बताया कोहली को दूसरे मैच में किस बदलाव से मिली सफलता

अगला लेख