वेस्टइंडीज ने तीसरा टेस्ट 5 विकेट से जीता

Webdunia
सोमवार, 4 मई 2015 (13:19 IST)
ब्रिजटाउन (बारबडोस)। वेस्टइंडीज ने टूटती हुई पिच पर गजब का संघर्ष करते हुए तीसरे और अंतिम  क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर श्रृंखला 1-1 से बराबर कर दी।

इंग्लैंड के दूसरी पारी में 123 रन पर सिमटने के बाद वेस्टइंडीज को 192 रन का लक्ष्य मिला था, जो  उसने डेरेन ब्रावो और जर्मेन ब्लैकवुड के बीच 5वें विकेट की 108 रन की साझेदारी की मदद से 5  विकेट पर 194 रन बनाकर हासिल कर लिया। वर्ष 2009 में जमैका के किंग्सटन में जीत के बाद  वेस्टइंडीज की इंग्लैंड पर यह पहली जीत है।

ब्रावो ने अपना 11वां टेस्ट अर्द्धशतक जड़ते हुए नाबाद 82 रन बनाए। टीम जब जीत से 4 रन दूर थी  तब ब्रावो ने बेन स्टोक्स की गेंद को पुल करने की कोशिश में मिड ऑफ पर स्टुअर्ट ब्रॉड को कैच  थमाया। उन्होंने 148 गेंदों की अपनी पारी में 7 चौके और 3 छक्के मारे।

ब्लैकवुड ने ऑफ स्पिनर मोईन अली के अगले ओवर में छक्का जड़कर वेस्टइंडीज को जीत दिलाई।  उन्होंने नाबाद 47 रन बनाए। ब्लैकवुड ने पहली पारी में भी सर्वाधिक 85 रन बनाए थे। उन्हें 'मैन  ऑफ द मैच' चुना गया।

ब्रावो और ब्लैकवुड ने उस समय अहम शतकीय साझेदारी की, जब टीम 80 रन पर 4 विकेट गंवाने के  बाद संकट में थी। इससे पहले इंग्लैंड की टीम सुबह 5 विकेट पर 39 रन से आगे खेलने उतरी और  उसकी दूसरी पारी 42.1 ओवर में 123 रन पर सिमट गई।

जोस बटलर ने सर्वाधिक नाबाद 35 रन बनाए जबकि बेन स्टोक्स ने 32 रन का योगदान दिया। बटलर  और जेम्स एंडरसन (2) ने अंतिम विकेट के लिए 25 रन जोड़कर दूसरी पारी में टीम का स्कोर 100  रन के पार पहुंचाया।

जेसन होल्डर ने 15, जिरोम टेलर ने 33 और वीरास्वामी पेरमल ने 43 रन देकर 3-3 विकेट चटकाए।  (भाषा)
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

archery cup : भारतीय पुरुष और महिला कंपाउंड टीमों ने तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता

विश्व रिकॉर्ड पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने केकेआर को हराया

IPL 2024: RR vs LSG का मैच होगा धमाकेदार, दोनों ही टीम हैं दमदार

ICC T20I World Cup के Brand Ambassador बने ऑलराउंडर युवराज सिंह

क्या 2003 के विश्वकप फाइनल में रिकी पोंटिंग के बल्ले में था स्प्रिंग? वीडियो हुआ वायरल