Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

WATCH : Virat Kohli से मिल West Indies खिलाड़ी की मां हुईं इमोशनल, कहा- पूरा हुआ सपना

Advertiesment
हमें फॉलो करें Virat Kohli
, शनिवार, 22 जुलाई 2023 (12:44 IST)
Virat Kohli met Joshua Da Silva Mother : India और West Indies के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला Queen's Park Oval, Port of Spain, Trinidad में खेला जा रहा है और इस मैच में Virat Kohli ने अपने 500वे International Match में अपना 76वां अंतरराष्ट्रीय और 29वां टेस्ट शतक जड़ भारतीय टीम और उनके प्रशंसकों के साथ साथ West Indies टीम के Wicketkeeper Joshua Da Silva की माँ को भी खुश कर दिया। मैच के बाद विराट, जोशुआ की माँ से मिले और फोटो खिचवा कर उन्हें गले भी लगाया इस दौरान  Joshua Da Silva की माँ इमोशनल होकर रो पड़ी थी। उन्होंने विराट को बताया कि वे और उनके बेटे जोशुआ उनके बहुत बड़े फैन हैं और उनके लिए ये बड़े गर्व की बात है कि विराट कोहली उनके देश आकर खेल रहे हैं। 


मैच के पहले दिन एक स्टंप माइक चैट के दौरान विकेटकीपर जोशुआ ने विराट कोहली को बताया था कि उनकी मां उनकी बहुत बड़ी प्रशंसक हैं और वह उन्हें खेलते हुए देखने के लिए ही कार्यक्रम स्थल पर आ रही हैं। जोशुआ ने कहा था, "मेरी मां ने मुझे फोन किया और बताया कि वह विराट कोहली के लिए मैच देखने आ रही हैं, मुझे यकीन नहीं हुआ।"विराट से मिलने के बाद जोशुआ की माँ ने विराट से कहा कि उनसे मिलना एक सपना पूरा होने जैसा है।  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शब्दों में 2 हजार तो अंको में 5 हजार लिखा था बाबर आजम के चेक पर, हुए ट्रोल