विंडीज महिला टीम ने पाकिस्तान के 100वें टी-20 मैच के जश्न के रंग में भंग डाला

Webdunia
गुरुवार, 31 जनवरी 2019 (22:10 IST)
कराची। विंडीज महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के 100वें टी-20 मैच के जश्न में खलल डालते हुए उसे 3 मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में 71 रनों से हरा दिया।
 
 
भारी सुरक्षा के बीच खेले गए मैच में डीएंड्रॉ डोटिन ने नाबाद 90 रन बनाए जबकि चेडीन नेशन ने नाबाद 50 रन जोड़े। दोनों की तीसरे विकेट की अटूट साझेदारी की मदद से विंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेटों पर 160 रन बनाए। इसके बाद मेजबान टीम को 18 ओवरों में 89 रन पर आउट कर दिया। तेज गेंदबाज शमिलिया कोनेल ने 3 और शकीरा सलमान ने 2 विकेट लिए।
 
पाकिस्तान की महिला टीम ने मार्च 2009 में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर लाहौर में हुए आतंकी हमले के बाद अभी तक सिर्फ जिम्बाब्वे, श्रीलंका, विश्व एकादश और विंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखलाएं खेली हैं। बांग्लादेश की एक महिला टीम ने अक्टूबर 2015 में पाकिस्तान का दौरा किया था।
 
विंडीज की महिला टीम 15 साल बाद पाकिस्तान में खेल रही है। यहां 3 टी-20 मैच खेलने के बाद दुबई में 3 वनडे खेलने हैं। अगला टी-20 शुक्रवार और तीसरा रविवार को खेला जाएगा। विंडीज की कप्तान स्टीफानी टेलर सुरक्षा कारणों से यहां नहीं आई है, जो दुबई में टीम से जुड़ेगी। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख