INDvsWI T2OI में वेस्टइंडीज है खतरनाक, सभी IPL स्टार्स हैं शामिल

Webdunia
बुधवार, 2 अगस्त 2023 (16:03 IST)
INDvsWI वेस्ट इंडीज ने भारत के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 शृंखला के लिये शाई होप, शिमरन हेटमायर और ओशेन थॉमस को अपनी 15-सदस्यीय स्क्वाड में शामिल किया है।दल में से ज्यादातर खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग में खेलते हैं, जिस कारण से टीम उतनी कमजोर नहीं लग रही जितनी टेस्ट और वनडे में लगती है।

मुख्य चयनकर्ता डेसमंड हेन्स ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यानिक कारिया और शेल्डन कॉटरेल को टीम में शामिल करने पर विचार किया गया, लेकिन टीम प्रबंधन थॉमस की "तेज़ गति" और रोस्टन चेज़ एवं अकील होसेन के रूप में दो स्पिनरों से संतुष्ट था।

हेन्स ने थॉमस और होप को शामिल करने पर कहा, "हम थोड़े से एक्स-फैक्टर वाले खिलाड़ी चाहते हैं। थॉमस एक ऐसा खिलाड़ी है जो अपनी गति से मैच में फर्क ला सकता है। मुझे ऐसा लग रहा था जैसे वह बहुत उत्सुक है और वास्तव में पूरी तरह फिट होकर वापस आना चाहता है और फिर से तेज गेंदबाजी करना चाहता है। मैं व्यक्तिगत रूप से सोचता हूं कि हमें कैरेबियाई क्षेत्र में कुछ तेज गेंदबाज ढूंढने की जरूरत है और मुझे लगता है कि ओशेन के साथ शुरुआत की जा सकती है।"

उन्होंने कहा, "ज़ाहिर है, शाई बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और उनका स्तर इतना अच्छा है कि वह तीनों प्रारूपों में वेस्ट इंडीज के लिये खेल सकते हैं। यह टीम अगले साल होने वाले आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए चुनी गयी है। हम अलग-अलग योजनाओं की ओर देख रहे हैं और सही संयोजन तलाश रहे हैं।"

हेन्स ने कहा कि 17 अगस्त से शुरू होने वाली कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में प्रदर्शन के आधार पर कुछ अन्य खिलाड़ियों के नाम पर भी विचार किया जा सकता है।

इस बीच, लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे हेटमायर ने आखिरी बार पिछले साल अगस्त में वेस्ट इंडीज के लिये टी20 मैच खेला था और वह जून में वनडे विश्व कप क्वालीफायर के लिये भी नहीं चुने गये थे। इससे पहले उन्हें फॉर्म और फिटनेस के मुद्दों के कारण सीमित ओवर टीम से बाहर रखा गया था।

हेटमायर ने हाल ही में अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) में उपविजेता सिएटल ओर्कास के लिये दो टी20 मुकाबले खेले। उन्होंने इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में राजस्थान रॉयल्स के लिये 151.77 की स्ट्राइक रेट और 37.37 की औसत से 299 रन बनाये थे।

होप भी फरवरी 2022 में भारत के विरुद्ध टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने के 17 महीने बाद खेल के सबसे छोटे प्रारूप में वापसी कर रहे हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

मैच के बाद ऑफिस का काम, लोगों ने कहा नारायण मूर्ति कहीं सौरभ नेत्रवलकर को भारत न बुला लें

कुर्बानी के जानवर हाजिर हों, पाकिस्तान टीम को उनके ही मुल्क के पूर्व दिग्गजों ने खूब लताड़ा

फारुकी ने लाइव इंटरव्यू में राशिद खान को बोला You Shut Up, कॉलेज के दिनों की दिलाई याद

सबसे ज्यादा चर्चा में रहा अमेरिका का Nassau Stadium ध्वस्त करने की तैयारी शुरू

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने Vaishno Devi Attack को लेकर किया पोस्ट, भारतीय है खिलाड़ी की पत्नी, जानें क्या बोले

सभी देखें

नवीनतम

शेफाली ने Women Test का सबसे तेज दोहरा शतक जड़ा, मंधाना के साथ 292 रन की पार्टनरशिप

3 सालों से अलोचनाएं झेल रहे कोच राहुल द्रविड़ परिकथा अंत की दहलीज पर

T20 World Cup 2024 कोई भी जीते, पहली बार होगा कुछ ऐसा जो इतिहास में आजतक न हुआ

X Factor बने अक्षर ने बल्लेबाजी करते वक्त ही बना लिया था गेंदबाजी का प्लान

विराट कोहली के फिर से कम स्कोर पर आउट होने को लेकर क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा?

अगला लेख
More