Ramcharitmanas

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सौरव गांगुली ने शोएब मलिक को कहा- बाहर आ तुझे छोड़ूंगा नहीं, कामरान ने पॉडकास्ट में खोले राज

Advertiesment
हमें फॉलो करें Sourav Ganguly
, शनिवार, 25 फ़रवरी 2023 (14:31 IST)
क्रिकेट के टेस्ट प्रारूप में इन दिनों मैदान में खिलाडियों के बीच 'स्लेजिंग' काफी देखने मिलती है जिसका आनंद क्रिकेट दर्शक भी उठाते हैं। मैदान पर खिलाडियों के लिए स्लेजिंग एक तरह का दिमागी खेल (माइंड गेम) है जिस से वह दूसरी टीम के खिलाडी को अस्थिर कर उसे खेल के नियंत्रण से बहार ले जाने की कोशिश करते हैं वहीँ, क्रिकेट दर्शकों के लिए यह मनोरंजन का माध्यम है। 

दुनिया भर मे क्रिकेट प्रशंसक क्रिकेट ग्राउंड पर खिलाड़ियों के बीच स्लेजिंग का आनंद लेते है। पाकिस्तानी क्रिकेटर कामरान अकमल, जिन्होंने हाल ही में क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कहा है, ने ऐसे ही एक यादगार लम्हे को याद कर YouTube पर  चैनल 'नादिर अली पॉडकास्ट' पर बताया। उनसे होस्ट ने उनके क्रिकेट करियर की एक ऐसी मजेदार कहानी बताने को कहा  था जहाँ वह किसी खिलाडी की ग्राउंड पर स्लेजिंग करने में कामयाब रहे। कामरान अकमल अपने ऐसे किसी क्रिकेट के टेस्ट प्रारूप में इन दिनों खिलाडियों के बीच 'स्लेड्जिंग' काफी देखने मिलती है जिसका आनंद क्रिकेट दर्शक भी उठाते हैं।

मैदान पर खिलाडियों के स्लेड्जिंग एक तरह का मंद गेम है जिस से वह दूसरी टीम के खिलाडी को अस्थिर कर उसे खाल के नियंत्रण से बहार लाने की कोशिश करता है वहीँ, क्रिकेट दर्शकों के लिए यह मनोरंजन का माध्यम है।  दुनिया भर मे क्रिकेट प्रशंसक क्रिकेट ग्राउंड पर खिलाड़ियों के बीच स्लेजिंग का आनंद लेते है। पाकिस्तानी क्रिकेटर कमरान अकमल, जिन्होंने हाल ही में क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कहा है, ऐसे ही एक यादगार लम्हे को याद कर  ने YouTube चैनल 'नादिर अली पॉडकास्ट' पर बताया। उनसे होस्ट ने उनके क्रिकेट करियर की एक ऐसी मजेदार कहानी बताने को पुछा था जहाँ वह किसी खिलाडी की ग्राउंड पर स्लेजिंग करने में कामयाब रहे। 

कामरान अकमल अपनी ऐसी किसी कहानी को याद नहीं कर पा रहे थे इसलिए उन्होंने स्लेजिंग की वह कहानी बताई जो शोएब मालिक और भारतीय पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के बीच 2005 के मोहाली टेस्ट मैच के दौरान हुई थी। उन्होंने टेस्ट मैच की पहली पारी के उस लम्हे को याद कर बताया जब सौरव गांगुली स्ट्राइक पर थे और गेंद दानिश कनेरिया के हाथ में थी। उस दौरान शोएब मालिक जो कि मिड ऑन पर खड़े थे, ने विकेट कीपर कामरान अकमल से भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को लेकर कुछ ऐसे शब्द कहे जिन्हे सुनकर गांगुली दानिश की अगली ही गेंद पर आउट हो गए। अकमल ने बताया 
webdunia
“2005 के मोहाली टेस्ट मैच में, दानिश कनेरिया ने गेंदबाजी की। शोएब मलिक सिली मिड-ऑन पर थे और सलमान बट सिली मिड-ऑफ पर। सौरव गांगुली को गेंद डालते वक़्त दानिश की गेंद लेंथ से चूकी और सौरव गांगुली ने उनकी गेंद पर एक चौका लगाया। यह देख शोएब मलिक ने कहा, 'देखा कामरान, कितना प्रेशर है दादा पे, चक्के वाला बॉल चौका मारा।' दबाव में अगली गेंद पर गांगुली ने क्रीज से बाहर कदम रखा और वह स्टंप आउट हो गए। जाने से पहले सौरव ने मलिक से कहा, 'तू बहुत तेज है, तुझे मैं छोड़ूंगा नहीं, तू बहार आ'।
 
शोएब मालिक कामरान से ऐसा कहकर सौरव गांगुली के साथ दिमागी खेल खेलना चाहते थे ताकि वे दबाव में आकर जल्दी आउट हो जाएं और वे ऐसा करने में कामयाब भी हुए लेकिन गांगुली स्टंप्ड नहीं बल्कि दानिश कनेरिया की गेंद पर कैच आउट हुए थे। सौरव गांगुली दानिश कनेरिया की अगली ही गेंद पर 74 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हो गए थे। भारत और पाकिस्तान के बीच मोहाली का वह टेस्ट मैच ड्रा हुआ था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

INDvsAUS तीसरे टेस्ट के लिए फिट हुआ यह पेस ऑलराउंडर, नेट्स में किया अभ्यास (Video)