जब 17 साल के तमीम ने तूफानी पारी खेलकर भारत को कर दिया था 2007 के विश्वकप से बाहर

Webdunia
गुरुवार, 6 जुलाई 2023 (17:30 IST)
बांग्लादेश Bangladesh के वनडे कप्तान और खेल के सभी प्रारूपों में टीम के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में शुमार तमीम इकबाल Tamim Iqbal  ने गुरुवार को तुरंत प्रभाव से संन्यास की घोषणा की।इस 34 साल के बायें हाथ के क्रिकेटर ने भारत में 50 ओवर के विश्व कप से महज तीन पहले खेल को अलविदा कहने का फैसला किया।

बांग्लादेश क्रिकेट के लिए उनका बल्ले से बेहद अहम योगदान है लेकिन उनकी विदाई पर कई क्रिकेट फैंस ने उनकी वह पारी याद की जब उन्होंने अपने वनडे विश्वकप की पहली ही पारी में भारत के बड़े गेंदबाजों की धुनाई की थी और मैच भारत से छीन लिया था। यह भारत की बांग्लादेश के खिलाफ वनडे विश्वकप में पहली हार थी।

तमीम इकबाल ने आते साथ ही जड़े थे 53 गेंदो में 51 रन  

17 मार्च 2007 का दिन भारत के लिए भुलाने लायक तो बांग्लादेश के लिए कभी ना भूलने लायक था। 191 रनों का पीछा करने उतरी बांग्लादेशी टीम ने सितारों से सजी भारतीय गेंदबाजी क्रम को शुरुआती झटके के बाद खुद पर हावी नहीं होने दिया।

इसकी शुरुआत खुद युवा तमीम इकबाल ने की जो उस वक्त 17 साल के थे। उन्होंने ना केवल मैदानी शॉट लगाए बल्कि ऑन साइड और ऑफ साइड में 2 छक्के जड़े। उस वक्त टी-20 क्रिकेट शुरु भी नहीं हुआ था लेकिन वह इतनी तेज खेल रहे थे कि लग रहा था मैच खत्म करने की जल्दी में है।

उनको 53 गेंदो में 51 रन पर आउट कर मुनफ पटेल ने एक बड़ी राहत दी थी लेकिन तब तक वह बांग्लादेश के लिए जरूरी रन रेट और रनों का मसला सुलझा चुके थे। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 7 क्लासिक चौके लगाए।

तमीम इकबाल के साथ ही इस ही दिन विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम और ऑलराउंडर शाकिब अल हसन का भी वनडे विश्वकप डेब्यू था और दिलचस्प बात यह रही कि तीनों ने ही अर्धशतक बनाकर भारत को परेशान किया।  इसके बाद एक लंबे समय तक यह तिकड़ी बांग्लादेश क्रिकेट की धुरी साबित होती रही। बल्लेबाजी इन तीनों के इर्द गिर्द घूमती रही।

बहरहाल इससे पहले गेंदबाजी में भी भारत को बांग्लादेश ने परेशान किया था। शुरुआती विकेट गिरने के बाद सौरव गांगुली के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज बांग्लादेश के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाजों का जवाब नहीं ढूंढ पाया था। भारतीय पारी पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई थी और कुल 191 रन बनाकर अंतिम ओवर में सिमट गई थी।

भारत के खिलाफ खेलना भा गया था तमीम को

इस पारी के बाद भी तमीम इकबाल ने भारतीय गेंदबाजी क्रम को नहीं छोड़ा। कुल 19 वनडे मैचों में भारत के खिलाफ तमीम इकबाल ने 33 की औसत और 84 की स्ट्राइक रेट के साथ 596 रन जड़े जिसमें 7 अर्धशतक शामिल थे। हालांकि वह टीम इंडिया के खिलाफ कभी वनडे शतक नहीं जड़ पाए और उनका सर्वाधिक स्कोर 70 रनों का रहा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

रोहित की पत्नी ने बेटे को दिया जन्म, भारतीय कप्तान के पर्थ टेस्ट में खेलने की संभावना बढ़ी

27 साल के Jake Paul से हारने के बाद भी 58 साल के Mike Tyson को मिलेंगे इतने करोड़ रुपए

IPL में अच्छा प्रदर्शन करके भारतीय T20 टीम में वापसी करना चाहते हैं राहुल

IPL Mega Auction के लिए 574 खिलाड़ी, 366 भारतीय, पंत और अय्यर टॉप ब्रैकेट में

IND vs SA T20I : सैमसन और तिलक के धमाकेदार शतक, भारत ने 3-1 से जीती श्रृंखला

अगला लेख