इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट के पहले दिन ही गिरे 17 विकेट (Video Highlights)

Webdunia
शुक्रवार, 3 जून 2022 (12:00 IST)
लंदन: जेम्स एंडरसन और मैथ्यू पॉट्स (चार-चार विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में चल रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में गुरुवार को न्यूज़ीलैंड को 132 रन पर ढेर कर दिया। लेकिन इंग्लैंड की पहली पारी में हालत खस्ता रही और उसने स्टंप्स तक अपने सात विकेट मात्र 116 रन पर गंवा दिए। इंग्लैंड अभी न्यूज़ीलैंड के स्कोर से 16 रन पीछे है और उसके तीन विकेट बाकी हैं।

इंग्लैंड एक समय दो विकेट पर 92 रन बनाकर अच्छी स्थिति में था लेकिन इसके बाद उसकी पारी का पतन हो गया और उसने आठ रन जोड़कर अपने पांच विकेट गंवा दिए। इंग्लैंड का एक झटके में स्कोर सात विकेट पर 100 रन हो गया। स्टंप्स के समय बेन फॉक्स छह और स्टुअर्ट ब्रॉड चार रन बनाकर क्रीज पर थे। इंग्लैंड के ओपनर ऐलेक्स लीज़ ने 26 और जैक क्रौली ने 43 रन बनाये। न्यूज़ीलैंड की तरफ से टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट और काइल जेमिसन ने दो-दो विकेट लिए।

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला करने उतरी न्यूज़ीलैंड टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। इंग्लैंड के लिये वापसी कर रहे जेम्स एंडरसन ने दोनों सलामी बल्लेबाज़ों को दो रन के अंदर चलता किया।

मैच के तीसरे ओवर में विल यंग (01) ने एंडरसन की गेंद को स्लिप में खड़े जानी बेयरस्टो के हाथों में पहुंचा दिया, और पांचवें ओवर में टॉम लैथम (01) ने भी बिल्कुल यही किया।

काउंटी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद अपना पहला मैच खेल रहे मैथ्यू पॉट्स ने कप्तान केन विलियमसन को कीपर के हाथों कैच आउट करवाया। पॉट्स ने मांसपेशी में खिंचाव के कारण मैदान से बाहर जाने से पहले कुल चार विकेट झटके।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख