5 विकेट लेने वाले वरुण चक्रवर्ती ने बताई टीम इंडिया की हार की वजह

WD Sports Desk
बुधवार, 29 जनवरी 2025 (15:51 IST)
India vs England 3rd T20 :  फॉर्म में चल रहे भारतीय स्पिनर वरूण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) का मानना है कि राजकोट (Rajkot) की पिच दूसरी पारी में धीमी हो गई थी जिसका टीम को अनुमान नहीं था और इसी वजह से इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में पराजय का सामना करना पड़ा। मैच में बड़ा स्कोर बनने के अनुमान लगा  जा रहे थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इंग्लैंड ने नौ विकेट पर 171 रन बनाए जबकि एक समय उसका स्कोर आठ विकेट पर 127 रन था। भारतीय टीम लक्ष्य से 26 रन पीछे रह गई।
 
चक्रवर्ती ने कहा ,‘‘ मुझे लगा था कि ओस गिरेगी और उसका असर होगा लेकिन ऐसा हुआ नही । पिच काफी धीमी हो गई थी और उनके लेग स्पिनरों को काफी मदद मिली। पहली पारी में पिच इतनी धीमी नहीं थी लिहाजा उन्हें फायदा मिला।’’

<

Varun Chakravarthy won POTM award for his sensational fifer. pic.twitter.com/EvtiaLQh5m

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 28, 2025 >
ALSO READ: मेरे लिए ट्रंपकार्ड, जोस बटलर ने इस खिलाड़ी को बताया भारत के खिलाफ सबसे अहम

उन्होंने कहा ,‘‘ आदिल रशीद (Adil Rashid) एक लीजैंड है और उन्हें पता है कि कैसे गेंदबाजी करनी है। उनका रफ्तार पर नियंत्रण है।’’
 
यह दूसरी बार है कि चक्रवर्ती ने पांच विकेट लिए लेकिन टीम हार गई।
 
चक्रवर्ती ने कहा ,‘‘ मैं शिकायत नहीं करूंगा क्योंकि खेल में यह होता है। कई बार मैं पांच विकेट नहीं भी लेता हूं तो हम हार जाते हैं। मैं शिकायत नहीं करूंगा। मेरा काम टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है और मैं वही कर सकता हूं।’’
 
उन्होंने चार ओवर में 46 रन देने वाले लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) का बचाव करते हुए कहा ,‘‘ बिश्नोई बेहतरीन गेंदबाज है। पिछले मैच में मैने 38 रन दिये थे और उसने 27 रन दिये थे । किसी भी मैच में किसी के भी साथ ऐसा हो सकता है। एक मैच के आधार पर राय नहीं बनानी चाहिये। मुझे यकीन है कि वह अगले मैच में शानदार वापसी करेगा।’’  (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख