IND vs BAN : अश्विन-जडेजा की मजबूत साझेदारी की बदौलत भारत ने पहली पारी में बनाए 376 रन

WD Sports Desk
शुक्रवार, 20 सितम्बर 2024 (10:58 IST)
India vs Bangladesh 1st Test 1st Inning : भारत और बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट की पहली पारी में भारत ने 376 रन बनाए। भारत की जिस तरह की शुरुआत रही थी लग रहा था बोर्ड पर 250 रन भी नहीं होंगे लेकिन रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की मजबूत साझेदारी ने भारतीय टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। यशस्वी जायसवाल की 56 रनों की पारी के बाद हसन महमूद ने टॉप आर्डर को ध्वस्त किया।

<

Innings Break!

A mammoth 199 run partnership between @ashwinravi99 (113) & @imjadeja (86) steers #TeamIndia to a first innings total of 376.

Scorecard - https://t.co/jV4wK7BgV2#INDvBAN@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/UWFcpoxN9U

— BCCI (@BCCI) September 20, 2024 >

रोहित शर्मा और विराट कोहली 6-6 रन बनाकर आउट हुए, वहीं शुभमन अपना खाता भी न खोल पाए। कार दुर्घटना के बाद लगभग 2 सालों बाद वापसी कर रहे ऋषभ पंत ने 39 रन बनाए, के एल राहुल 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे। रविचंद्रन आश्विन ने अपने घरेलू मैदान पर अपने करियर का छठा शतक जड़ा, वहीं रवींद्र सिंह जडेजा ने उनका साथ देते हुए 86 रन बनाए।  

ALSO READ: IND vs BAN : जब कोई न चला, चला अश्विन का बल्ला, अपने होम ग्राउंड में लगाई रिकॉर्ड की झड़ी
 
बांग्लादेश के लिए हसन महमूद ने 83 रन देकर 5 विकेट झटके, तस्कीन अहमद ने 55 रन देकर 3 विकेट लिए और नाहिद राणा, मेहदी हसन मिराज को एक एक विकेट मिला।  

इस के साथ हसन महमूद चेन्नई के एम.ए.चिदंबरम स्टेडियम में पहले टेस्ट के दौरान टेस्ट मैचों में भारत में पांच विकेट लेने वाले बांग्लादेश के पहले गेंदबाज बन गए। अबू जायेद का पिछला सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा 2019 में इंदौर में 4/108 था।

यह टेस्ट में उनका लगातार दूसरा 5 Wicket Haul है। उन्होंने पिछले महीने रावलपिंडी में पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 43 रन देकर 5 विकेट लिए थे।


<

HISTORY AT CHEPAUK 

Hasan Mahmud becomes the first Bangladesh bowler to take five wicket haul in India. pic.twitter.com/eEAyk3UFkm

— Johns. (@CricCrazyJohns) September 20, 2024 >
ALSO READ: मेरे को क्यों मार रहे हो? मैच के बीच ऋषभ पंत और लिटन दास के बीच हुई तीखी बहस, वीडियो वायरल
Show comments

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

मुझे भारतीय टीम के लिए मिले मौके को गंवाने का है मलाल, फिर से वापसी कर सकता हूं: पाटीदार

बुमराह की गेंदबाजी में कई दिग्गज तेज गेंदबाजों का मिश्रण: चैपल

गुकेश, धोनी, पेरिस ओलंपिक मेडल के बीच गहरा कनेक्शन, यह शख्स रहा है हमेशा लकी

कहीं से भी नहीं हो रहा स्विंग, बुमराह के बयान से सकते में भारतीय फैंस (Video)

मोहम्मद आमिर ने फिर लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास, यह अंतिम निर्णय