पाक कप्तान बाबर आजम पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, 10 साल से तक किया यौन शोषण, कराया गर्भपात

Webdunia
रविवार, 29 नवंबर 2020 (16:03 IST)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम पर पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि बाबर ने 10 साल तक महिला का यौन शोषण किया। गर्भवती होने पर जबरदस्ती उसका गर्भपात भी करा दिया।
 
महिला ने कहा है कि बाबर ने उनसे शादी का वादा किया था, लेकिन बाद में मुकर गए और जान से मारने की धमकी दी।
 
महिला ने कहा कि हम दोनों के संबंध तब से थे जब से आजम क्रिकेटर भी नहीं थे। हम साथ में एक ही स्कूल में पढ़े हैं और मोहल्ले में रहते थे। 2010 में उन्होंने मुझे प्रपोज किया और मैंने उसे कबूल कर लिया। परिवार के राजी नहीं होने पर हम 2011 में घर छोड़ कर भाग गए। उन्होंने मुझसे कोर्ट मैरिज का भी वादा किया।
 
2012 में बाबर आजम को अंडर-19 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की ओर से खेलने का मौका मिला। इसके बाद उन्हें पाकिस्तान की राष्‍ट्रीय टीम में जगह मिल गई और फिर उन्होंने अपना माइंडसेट बदल लिया। 

सम्बंधित जानकारी

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख