19.5 करोड रुपए मिलेंगे महिला T20I World Cup विजेता टीम को

पिछले T20I World Cup के मुकाबले दुगनी हुई राशि

WD Sports Desk
बुधवार, 18 सितम्बर 2024 (12:21 IST)
संयुक्त अरब अमीरात में तीन अक्तूबर से शुरू हो रहे महिला टी-20 विश्वकप विजेता टीम को लगभग 19.5 करोड़ रूपए की राशि मिलेगी।अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने मंगलवार को महिला टी-20 विश्वकप के लिये दोगुना से अधिक पुरस्कार राशि की घोषणा की। इस बार विजेता टीम को मिलने वाली राशि पिछले टी-20 विश्वकप के विजेता टीम को दी गई राशि से यह लगभग 134 प्रतिशत अधिक है। 2023 में इस टूर्नामेंट के विजयी टीम को लगभग 8.5 करोड़ की राशि दी गई थी।

जून 2023 में आईसीसी ने यह घोषणा करते हुए कहा था कि महिला और पुरुष के किसी भी टूर्नामेंट में पुरस्कार राशि एक समान होगी। उस घोषणा के अनुसार यह पहला टूर्नामेंट होगा, जहां महिला और पुरुष टीम के विजेताओं को एक समान पुरस्कार राशि दी जाएगी।

2024 पुरुष टी-20 विश्वकप के विजेता भारत को इस साल की शुरुआत में लगभग 20.5 करोड़ रूपए मिले थे। पुरुष और महिला टूर्नामेंट में खेले गए मैचों की संख्या में अंतर के कारण महिला टी-20 विश्व कप की राशि में थोड़ा सा अंतर है और उन्हें 19.5 करोड़ रूपए मिलेंगे। पुरुष टूर्नामेंट में 20 टीमें थीं, जबकि महिला टूर्नामेंट में केवल 10 टीमें हैं।

2024 महिला टी-20 विश्वकप की उपविजेता टीम को लगभग 9.5 करोड़ रूपए मिलेंगे। पिछले महिला टी-20 विश्व कप के फाइनल में हारने वाली दक्षिण अफ्रीका को 4.5 करोड़ दिए गए थे। वहीं महिला टी-20 विश्वकप के सेमीफाइनल में हारने वाली दो टीमें लगभग 5.6 करोड़ रूपए दिये जायेंगे। जो 2023 में दिए गए लगभग 1.75 करोड़ से दोगुने से भी अधिक है। साथ ही विश्वकप में भाग लेने वाली सभी दस टीमों को लगभग 94 लाख रूपए दिए जाने का आश्वासन दिया गया है।(एजेंसी)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

Gabba Test : आकाशदीप-जसप्रीत ने टाला फॉलो ऑन, विराट-गंभीर ने कुछ इस तरह मनाया जश्न

दीपिका ने सफलता का श्रेय टीम की साथी खिलाड़ियों को दिया

वेस्टइंडीज के तीनों फोर्मेट के कोच बने डैरेन सैमी, 2 बार जिता चुके हैं T20I WC

5 टीमों से IPL खेलने वाले इस भारतीय गेंदबाज ने विदेशी लीग खेलने के लिए लिया संन्यास

877 वोटों से कीर्ति आजाद को हराकर अरुण जेटली के बेटे बने दिल्ली क्रिकेट के सिरमौर

अगला लेख