Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

World Cup 2019 : टीम इंडिया की तरह ‘ब्ल्यू’ हुई इंग्लिश टीम, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

Advertiesment
हमें फॉलो करें World Cup 2019 : टीम इंडिया की तरह ‘ब्ल्यू’ हुई इंग्लिश टीम, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक
, गुरुवार, 23 मई 2019 (00:57 IST)
लंदन। आईसीसी विश्व कप की मेज़बान इंग्लैंड ने बुधवार को टूर्नामेंट के लिए अपनी जर्सी का अनावरण जोर-शोर से किया, लेकिन सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर आते ही प्रशंसकों ने न सिर्फ इसे भारतीय टीम की जर्सी जैसा बताया, बल्कि इसे लेकर कई हास्यास्पद टिप्पणियां भी कर डालीं।
 
दरअसल इंग्लैंड ने आईसीसी टूर्नामेंट के लिए अपनी जर्सी वर्ष 1992 के विश्वकप से प्रेरणा लेकर तैयार की है, यह आखिरी मौका था जब इंग्लिश टीम ने विश्वकप के फाइनल में जगह बनाई थी। 
 
यह दिलचस्प है कि क्रिकेट के जन्मदाता कहे जाने वाले इंग्लैंड ने इस खेल के इतिहास में कभी भी वनडे विश्वकप नहीं जीता है। हालांकि 30 मई से उसकी मेजबानी में होने जा रहे आईसीसी टूर्नामेंट में वह खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।
webdunia
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने ट्विटर पर अपने खिलाड़ियों की विश्वकप की नई जर्सी में तस्वीरें पोस्ट कर लिखा, 'विश्व कप की जर्सी, आपको कैसी लगी।'
         
ईसीबी के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की झड़ी लग गई जिसमें अधिकतर प्रशंसकों ने इंग्लिश टीम की जर्सी को भारतीय टीम की जर्सी जैसा बताया। कई प्रशंसकों ने लिखा, 'भारत और इंग्लैंड के मैच विश्व कप में दुविधा पैदा करने वाले होंगे।'
 
इंग्लैंड की विश्व कप जर्सी हल्के नीले रंग की है जिसमें गहरे नीले रंग का कॉलर है। यह टीम इंडिया की जर्सी के समान रंग वाली है, जिसे उसकी जर्सी के रंग के कारण ‘टीम ब्लू्’ भी कहा जाता है। इस पुराने स्टाइल वाली रेट्रो जर्सी को उत्साहित करने वाली प्रतिक्रियाएं नहीं मिलीं और कुछ प्रशंसकों ने इसकी तुलना नीले रंग की बोरियों तक से कर दी।
webdunia
हालांकि इस बीच पूर्व इंग्लिश तेज़ गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने इसे सुंदर बताते हुए किट की तारीफ की, लेकिन अधिकतर प्रशंसकों को यह जर्सी पसंद नहीं आई है। ईसीबी ने एक दिन पूर्व ही अपनी 15 सदस्यीय विश्व कप टीम की घोषणा की थी, जिसकी कप्तानी इयोन मोर्गन संभालेंगे।
 
इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया तथा न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में हुए 2015 विश्व कप के पहले ही राउंड में बाहर होना पड़ा था, जिसके तुरंत बाद एलेस्टेयर कुक को बाहर कर इयोन मोर्गन को कप्तान बनाया गया था। हालांकि इस बार इंग्लैंड दुनिया की नंबर एक वनडे टीम के तौर पर विश्व कप में उतर रही है और अपनी जमीन पर अपने पहले खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विश्व कप में नंबर-1 रैंकिंग के साथ उतरेंगे विराट और बुमराह