विश्व कप के लिए मनोबल ऊंचा होगा : मनोहर

Webdunia
रविवार, 31 जनवरी 2016 (20:32 IST)
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष शशांक मनोहर ने टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ट्वंटी-20 सीरीज में मिली 3-0 की ‘क्लीन स्वीप’ जीत के लिए बधाई देते हुए कहा है कि इससे आगामी मार्च में होने वाले ट्वंटी-20 विश्व कप के लिए मनोबल ऊंचा होगा।        
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की ट्वंटी-20 सीरीज में 3-0 से हराया और इस सीरीज जीत के साथ विश्व की नंबर एक टीम बन गयी है। मनोहर ने रविवार को जारी एक बयान में कहा, 'टीम इंडिया की यह शानदार जीत। मेरी ओर से  कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी और टीम इंडिया को ट्वंटी-20 सीरीज में मिली बेहतरीन जीत के लिए बहुत बहुत बधाई। टीम ने पूरे देश को गौरवान्वित किया।'
        
बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा, 'इस क्लीन स्वीप से टीम आईसीसी ट्वंटी-20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में दुनिया की नंबर एक टीम भी बन गयी है। इस जीत से टीम के खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा और आईसीसी ट्वंटी-20 विश्वकप में बढ़े हुए मनोबल के साथ टीम उतरेगी।'
       
बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा, 'टीम इंडिया ने उम्दा क्रिकेट का प्रदर्शन किया। टीम ने न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ट्वंटी-20 सीरीज में जीत दर्ज की बल्कि ट्वंटी-20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में भी नंबर वन टीम बन गयी। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने भी ऑस्ट्रेलिया में ट्वंटी-20 सीरीज 2-1 से जीतने के साथ देश को खुशियां मनाने का मौका दिया।' (वार्ता)

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया