इंग्लैंड-आयरलैंड के बीच पहले ODI से शुरू होगी World Cup Super League, नए नियम लागू

Webdunia
बुधवार, 29 जुलाई 2020 (20:36 IST)
साउथम्पटन। विश्वव्यापी कोरोना महामारी के कारण चार महीने से बंद पड़े क्रिकेट की शुरुआत इंग्लैंड और वेस्टइंडडीज के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ हो चुकी है। अब इंग्लैंड वनडे में भी उतरने जा रहा है, वह भी नए नियम के साथ।विश्व चैंपियन इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच गुरुवार को होने वाले पहले वनडे से 'क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग' की आधिकारिक तौर पर शुरुआत हो जाएगी।
 
वर्ल्ड कप सुपर लीग भारत में 2023 में होने वाले पुरुष वनडे विश्व कप के लिए क्वालिफिकेशन का काम करेगी। सुपर लीग में 13 टीमें उतरेंगी। लीग की शीर्ष 7 टीमें और मेजबान भारत 2023 विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई करेंगे।

लीग के दौरान हर टीम घर और विदेशी जमीन के आधार पर 4-4 सीरीज खेलेंगी। टीम को जीत के लिए 10 अंक और कोई परिणाम तथा टाई होने पर 5 अंक दिए जाएंगे। सुपर लीग में सभी सीरीज 3 मैच की होंगी।
 
इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच 30 जुलाई से 3 मैचों की वनडे सीरीज में धीमे ओवर रेट पर टीमों के अंक काटे जाएंगे तथा फ्रंट फुट नो बॉल की निगरानी ख़ास तौर पर तीसरा अम्पायर करेगा। सुपर लीग में हर धीमे ओवर के लिए एक अंक कटेगा। लीग में हर टीम को प्रति पारी दो डीआरएस मिलेंगे।
आयरलैंड की टीम इंग्लैंड में पहुंच कर अपना क्वारंटीन समय गुजार चुकी है और इस वनडे सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार है। सीरीज के तीन मैच 30 जुलाई, एक अगस्त और चार अगस्त को खेले जाएंगे।

विश्व चैंपियन इंग्लैंड ने बल्लेबाज जो डेनली को इस सीरीज के लिए अपनी 14 सदस्यीय टीम में शामिल किया है जो वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर कर दिए गए थे। डेनली को पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए घोषित इंग्लैंड की 14 सदस्यीय टीम में भी नहीं रखा गया है।
 
ऑलराउंडर मोइन अली की सीरीज में उपकप्तान के रूप में वापसी हुई है। सीरीज के तीनों मैच साउथम्पटन में दर्शकों के बिना खेले जाएंगे। तीनों मैच दिन-रात्रि के होंगे। आयरलैंड के खिलाफ इस सीरीज में इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट, ऑलराउंडर बेन स्टोक्स, तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर, तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स, मार्क वुड और विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर नहीं खेलेंगे, जिन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद विश्राम दिया गया है।
 
इंग्लैंड टीम : इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, टॉम बैंटन, सैम बिलिंग्स, टॉम करेन , लियाम डॉसन , जो डेनली, साकिब महमूद , आदिल राशिद, जैसन रॉय, रीस टॉपले, जेम्स विंस, डेविड विली। रिजर्व: रिचर्ड ग्लीसन, लुइस ग्रेगरी, लियाम एल।
 
आयरलैंड टीम : एंड्र्यू बालबिर्नी, पॉल स्टर्लिंग, गैरेथ डेलानी, विलियम पोर्टरफील्ड, हैरी टेक्टर, केविन ओ ब्रायन, लोर्कन टकर, मार्क एडेयर, एंडी मैकब्राइन, जोशुआ लिटिल, बोयड रैनकिन।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में हराकर फिर WTC Points Table के शीर्ष पर पहुंचा भारत

जसप्रीत बुमराह ने चुप कराया पैट कमिंस को, पहले टेस्ट के बाद क्या बोले दोनों कप्तान

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

23.75 करोड़ में खरीदे गए वैंकटेश बन सकते हैं कोलकाता के कप्तान

अगला लेख