इंस्पेक्टर बनने के लिए चश्मा पहनता है भारतीय टीम का यह खिलाड़ी

Webdunia
बुधवार, 21 फ़रवरी 2018 (16:04 IST)
अपनी फिरकी से दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों की नाक में दम करने वाले यजुवेन्द्र चहल इन दिनों मैदान पर चश्मा पहने नजर आ रहे हैं। वे फिल्डिंग के दौरान चश्मा पहनते हैं। चहल भारतीय टीम के पहले क्रिकेटर नहीं हैं जिन्होंने चश्मा पहना है, क्लाइव लॉयड, जेफ्री बॉयकॉट, सौरव गांगुली, अनिल कुंबले, वीरेंद्र सहवाग और डेनियल विटोरी जैसे क्रिकेटर चश्मा पहने मैदान पर नजर आ चुके हैं। 
 
 
चहल के चश्मा पहनने का राज उनके पिता ने खोला है। चहल के चश्मा पहनने का राज उनके पिता ने खोला है। एक अखबार में छपी खबर के मुताबिक उनके पिता ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका दौरे से लौटने के बाद चहल नई नौकरी ज्वाइन करेंगे। ऐसे में मेडिकल टेस्ट के दौरान युजवेंद्र को सलाह दी गई थी कि वे चश्मा पहनें। इसलिए चहल ने एहतियातन ये कदम उठाया। चहल के पिता के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका दौरे पर निकलने से पहले डॉक्टर ने युजवेंद्र के आंखों की जांच की थी और चश्मा पहनने की सलाह दी थी। 
 
इससे पहले युजवेंद्र गेंदबाजी और बल्लेबाजी करते समय चश्मा नहीं पहनते थे। चहल की आंखें तो कमजोर नहीं है, मगर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में बतौर इंस्पेक्टर चुने जाने के बाद जब उनका मेडिकल टेस्ट हुआ तो डॉक्टरों ने उन्हें चश्मा पहनने की सलाह दी। दक्षिण अफ्रीका से लौटने के फौरन बाद चहल दिल्ली में इनकम टैक्स इंस्पेक्टर की नौकरी ज्वाइन करेंगे। कोहली भी पॉवर का चश्मा पहनते हैं, लेकिन वे फिल्ड में जाने से पहले निकाल लेते हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख