Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

INDvsWI सीरीज रही यशस्वी और अश्विन के नाम, सिराज ने पाया यह मुकाम

हमें फॉलो करें INDvsWI सीरीज रही यशस्वी और अश्विन के नाम, सिराज ने पाया यह मुकाम
, मंगलवार, 25 जुलाई 2023 (15:50 IST)
INDvsWI भारत बनाम वेस्टइंडीज की टेस्ट सीरीज 1-0 से भारत के हक में गई। इस सीरीज में भारत का वेस्टइंडीज में दबदबा रहा। पहला टेस्ट पारी से जीतने के बाद भले ही दूसरा टेस्ट बारिश के कारण धुल गया हो लेकिन भारत के लिए युवाओं और अनुभवी खिलाड़ियों ने इस सीरीज में भारत को विजयी बनाया।
यशस्वी जायसवाल रहे सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी

यशस्वी जायसवाल का नाम जैसे ही भारत बनाम वेस्टइंडीज की टेस्ट सीरीज से जुड़ा यह तय हो गया था कि भारत का यह युवा खब्बू बल्लेबाज इस सीरीज की खोज रहेगा।  यशस्वी जायसवाल ने 2 टेस्ट मैचों की इस सीरीज में 88.67 की औसत और 54.18 की स्ट्राइक रेट से 288 रन बनाए। उन्होंने कुल 29 चौके और 3 छक्के जड़े।

पहले मैच में उनके पास भारत की ओर से पदार्पण मैच में दोहरा टेस्ट शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बनने का मौका था लेकिन वह 387 गेंदों के बाद 171 रन बनाने के बाद आउट हो गए। उन्होंने इस पारी में 16 चौके और 1 छक्का जड़ा।

वहीं दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भी उन्होंने अपना फॉर्म बरकरार रखा और 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 74 गेंदो में 57 रन बनाए। दूसरी पारी में वह 30 गेंदो में  4 चौके और 1 छक्के की मदद से 38 रन ही बना पाए क्योंकि तेज रन गति का दबाव था।
webdunia

रविचंद्रन अश्विन ने झटके ढेरों विकेट

अश्व‍िन ने West Indies के खिलाफ पहली पारी में 24.3 ओवर में 60 रन देकर 5 विकेट लिए थे जिसके कारण WI की पारी 150 पर ही सिमट कर रह गई थी वहीँ,  दूसरी पारी में भी अश्व‍िन ने 21.3 ओवर में 71 रन देकर 7 विकेट चटकाए।  12 विकेट लेने के बाद भी उन्हें Man of the Match का खिताब नहीं दिया था।

दूसरे टेस्ट में वह कुल 3 विकेट चटका पाए थे लेकिन यह सीरीज उनके लिए खासी यादगार रहेगी क्योंकि वह ना सिर्फ भारत के सर्वकालिक सभी प्रारुपों में दूसरे सबसे सफल गेंदबाज बन गए बल्कि एक प्रारुप में पिता और पुत्र दोनों के विकेट लेने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।इस सीरीज में अश्विन ने कुल 90 ओवरों में 225 रन देकर 15 विकेट लिए।
webdunia

मोहम्मद सिराज का सर्वेश्रेष्ठ टेस्ट प्रदर्शन

दूसरे टेस्ट में मोहम्मद सिराज ने अपने टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। मोहम्मद सिराज (60/5) के टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की बदौलत भारत ने वेस्ट इंडीज को दूसरे टेस्ट की पहली पारी में रविवार को 255 रन पर ऑलआउट कर दिया।

वेस्ट इंडीज ने मैच के तीसरे दिन बेहतरीन डिफेंस के दम पर 229/5 का स्कोर खड़ा किया था, लेकिन चौथे दिन उसने सिर्फ 50 मिनट के अंदर अपने अंतिम पांच विकेट गंवा दिये।

युवा प्रतिभा मुकेश कुमार ने दिन की शुरुआत एलिक अथानाज़ (115 गेंद, 37 रन) को पगबाधा आउट करके की, जबकि सिराज ने अगले ही ओवर में जेसन होल्डर को विकेटकीपर ईशान किशन के हाथों कैचआउट करवाया। मुकेश के एक ओवर में दो चौके जाने के कारण वेस्ट इंडीज ने फॉलोऑन टाल लिया, लेकिन सिराज ने बिना समय गंवाये अल्ज़ारी जोसेफ़, केमार रोच और शैनन गैब्रियल को आउट कर कैरिबियाई टीम की पारी समाप्त की।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

INDvsWI मैच ड्रॉ हुआ तो पाकिस्तान की WTC Ranking में हो गई बल्ले-बल्ले