इंग्लैंड ने गलतियों को ठीक करके अच्छा प्रदर्शन किया : चहल

Webdunia
शनिवार, 7 जुलाई 2018 (16:52 IST)
कार्डिफ। भारत के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कहा कि इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने दूसरे टी-20 मैच में मैनचेस्टर मैच की तुलना में कम गलतियां कीं और जीत दर्ज की। इंग्लैंड ने दूसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में पांच विकेट से जीत दर्ज कर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर की।


अपने कप्तान विराट कोहली की तरह चहल ने भी कहा कि कुलदीप यादव के खिलाफ संभलकर खेलना ही इंग्लैंड की जीत का कारण रहा। चहल ने कहा, कुलदीप ने पिछले मैच में सचमुच अच्छी गेंदबाजी की थी लेकिन इस मैच में इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने उन्‍हें बड़ी सतर्कता से खेला।

उन्होंने गेंदों को देखकर तय किया कि वे उन्‍हें खेलना चाहते हैं या नहीं। पिछले मैच में उन्होंने काफी गलतियां की थीं, लेकिन वे भी यहां सुधार करने और बेहतर खेलने के लिए आए हैं। उन्होंने कहा, इस बार उन्होंने कुलदीप के खिलाफ आकलन करने के बाद जोखिम लिए।

उन्होंने पहले तीन ओवरों में उनके खिलाफ गेंदें हिट नहीं कीं। सिर्फ अंतिम ओवर में उन्होंने उनकी गेंदों को हिट किया, क्योंकि उस समय हमारे पास भी मैच जीतने का मौका था, लेकिन 150 रन के लक्ष्य के बावजूद हम इस मैच को अंतिम ओवर तक ले गए इसका मतलब है कि हमने अच्छी गेंदबाजी की। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर

अगला लेख