युवराज की प्रगति संतोषजनक, बुखार में आराम

Webdunia
रविवार, 28 मई 2017 (16:22 IST)
लंदन। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की मेडिकल टीम ने बुखार से पीड़ित टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह की स्थिति पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी स्थिति में सुधार है और वे जल्द ही मैदान पर वापसी करेंगे। 
 
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अनुभवी खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल ऑलराउंडर युवराज बुखार की वजह से शनिवार को टीम के साथ ट्रेनिंग सत्र में भी नहीं उतरे थे और इसके बाद उनके खेलने को लेकर अटकलें शुरू हो गई थीं। 
 
बीसीसीआई ने रविवार को जारी अपनी रिपोर्ट में कहा कि युवराज के बुखार में सुधार है। उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है और उनकी प्रगति संतोषजनक है। हालांकि रिपोर्ट में कहा गया कि युवराज को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले पहले अभ्यास मैच में न उतरने की सलाह दी गई है। मेडिकल टीम ने उम्मीद व्यक्त की है कि युवराज के बुखार में जिस प्रकार तेजी से सुधार हो रहा है, वे जल्द ही मैदान पर खेलते नजर आएंगे। 
 
उल्लेखनीय है कि ट्रेनिंग सत्र में कप्तान विराट कोहली, पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी समेत अन्य खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था लेकिन सिक्सर किंग युवराज बीमार होने के चलते इसमें हिस्सा नहीं ले सके थे। भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 4 जून को खेलना है। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख