गर्दिश में जहीर और युवी के सितारे

Webdunia
बुधवार, 17 दिसंबर 2014 (11:11 IST)
नई दिल्ली। विश्व कप के संभावितों में नहीं चुने गए ऑलराउंडर युवराज सिंह और तेज गेंदबाज जहीर खान के सितारे लगातार गर्दिश में जा रहे हैं और अब तो आईपीएल की उनकी फ्रेंचाइजी टीमों ने भी उनका साथ छोड़ दिया है।
 
युवराज को आईपीएल-7 की नीलामी में 14 करोड़ रुपए की सबसे महंगी कीमत पर खरीदा गया था लेकिन 2011 विश्व कप का यह मैन ऑफ द टूर्नामेंट अब बीसीसीआई के साथ-साथ आईपीएल टीमों की भी आंखों का नूर नहीं रहा है।
 
विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु टीम ने युवराज को आईपीएल के 8वें सत्र के लिए अपनी टीम से रिलीज कर दिया है।
 
आईपीएल के 8वें सत्र के लिए खिलाड़ियों को रिलीज करने का सोमवार को आखिरी दिन था। मुंबई इंडियन ने जहीर खान को भी रिलीज कर दिया। जहीर चोट के कारण मौजूदा रणजी सत्र में अपनी शुरुआत नहीं कर पाए हैं।
 
युवराज और जहीर के साथ-साथ लेफ्ट आर्म स्पिनर प्रज्ञान ओझा, लेग स्पिनर अमित मिश्रा, ऑलराउंडर इरफान पठान, आईपीएल-7 के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक, ओपनर मुरली विजय, बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा, मध्यम तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार और ऑलराउंडर लक्ष्मीरतन शुक्ला पर भी गाज गिरी है।
 
विदेशी खिलाड़ियों में इंग्लैंड के केविन पीटरसन, श्रीलंका के ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन, दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर जैक्स कैलिस, तेज गेंदबाज एल्बी मोर्कल और वायेने पार्नेल, वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज रवि रामपाल और डैरेन सैमी, ऑस्ट्रेलिया के ब्रैड हाज, आरोन फिंच, बेन हिल्फेनहास और माइकल हसी तथा न्यूजीलैंड के रॉस टेलर पर भी गाज गिरी है।
 
इस बीच रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने लेफ्ट आर्म स्पिनर इकबाल अब्दुल्ला को अनुबंधित किया है, जो पिछले सत्र में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेले थे। बेंगलुरु टीम ने कोलकाता नाइटराइडर्स के विकेटकीपर मानविंदर बिस्ला को हासिल किया है और पार्थिव पटेल को मुंबई इंडियंस को रिलीज कर दिया है।
 
ट्रेडिंग विंडो में मुंबई ने राजस्थान से युवा बल्लेबाज उन्मुक्त चंद और कोलकाता से तेज गेंदबाज विनय कुमार को खरीदा है। मुंबई ने साथ ही माइकल हसी और प्रवीण कुमार को रिलीज कर दिया है, जो अब 2015 के सत्र की नीलामी में उतरेंगे। आईपीएल का अगला सत्र 8 अप्रैल से 24 मई तक चलेगा।
 
मुंबई ने जहीर खान और प्रज्ञान ओझा सहित कुल 8 खिलाड़ियों को रिलीज किया है जिससे उसके पास अब अपने पर्स में 10 करोड़ रुपए आ गए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद ने इरफान पठान और डैरेन सैमी सहित 10 खिलाड़ियों को रिलीज किया है और उसके पास 20.85 करोड़ रुपए आ गए हैं।
 
दिल्ली डेयरडेविल्स ने पीटरसन और कार्तिक सहित सबसे ज्यादा 13 खिलाड़ियों को रिलीज किया है और उसके पास 40 करोड़ रुपए आ गए हैं।
 
बेंगलुरु ने युवराज सहित 7 खिलाड़ियों को रिलीज किया है और उसके पास 21 करोड़ रुपए आ गए हैं। कोलकाता ने कैलिस सहित 3 खिलाड़ियों को रिलीज किया है और उसके पास 13 करोड़ रुपए आ गए हैं। पंजाब ने पुजारा सहित 3 खिलाड़ियों को रिलीज किया है और उसके पास 11.8 करोड़ रुपए आ गए हैं।
 
विवादों में फंसी चेन्नई सुपर किंग्स ने हिल्फेनहास और डेविड हसी सहित 4 खिलाड़ियों को रिलीज किया है और उसके पास 5 करोड़ रुपए आए हैं। राजस्थान ने ब्रैड हॉज और केवोन कूपर सहित 5 खिलाड़ियों को रिलीज किया है और उसके पास 13 करोड़ रुपए आए हैं।
 
ये फ्रेंचाइजी टीमें इस राशि का इस्तेमाल अगले सत्र की नीलामी में खिलाड़ियों को खरीदने पर कर सकेंगी। (वार्ता)
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया