आईपीएल 7 के मुकाबलों के लिए रणनीति बनाई

Webdunia
शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2014 (18:45 IST)
WD
भुवनेश्वर। बीसीसीआई कार्य समिति ने शुक्रवार को एक रणनीति बनाई है, जिसके अंतर्गत 15 मई तक आम चुनावों के मतों की गिनती समाप्त होने की स्थिति में फ्रेंचाइजियों की इच्छा के मुताबिक आईपीएल के सातवें टूर्नामेंट के बड़े हिस्से का आयोजन भारत में किया जा सकता है।

बैठक में हुई चर्चा के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका में आईपीएल का आयोजन तभी कराया जाएगा अगर यह पूरा टी20 टूर्नामेंट वहीं पर हो। अन्यथा चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक बांग्लादेश या संयुक्त अरब अमीरात में तीन से पांच दौर का आयोजन हो सकता है।

कार्यसमिति के एक वरिष्ठ सदस्य ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर प्रेट्र को बताया कि सदस्यों का नजरिया है कि दक्षिण अफ्रीका में इसका आयोजन तभी हो जब मतों की गिनती सहित सारी चुनाव प्रक्रिया मई के अंत तक पूरी नहीं हो। टूर्नामेंट के सिर्फ कुछ हिस्से का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में नहीं कराया जाएगा।

उन्होंने साथ ही कहा कि बीसीसीआई उम्मीद कर रहा है कि मतों की गिनती 15 मई तक पूरी हो जाएगी। इस सीनियर अधिकारी ने कहा कि हमारे उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने समिति को बताया कि पांच मार्च तक चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी जाएगी। अगर पूरी चुनाव प्रक्रिया 15 मई तक पूरी हो जाएगी तो शुरुआती कुछ दौर यूएई या बांग्लादेश में हो सकते हैं, जो व्यवस्था के लिहाज से काफी मुश्किल नहीं होगा।

अधिकारी ने कहा कि 15 मई के बाद सरकार सुरक्षा मुहैया करा पाएगी और ऐसी स्थिति में भारत में टूर्नामेंट की वापसी हो सकती है। हम अपने साथ जुड़े लोगों को नाराज नहीं कर सकते। फ्रेंचाइजी, टाइटिल प्रायोजक सहित मुख्य प्रायोजक सभी चाहते हैं कि टूर्नामेंट भारत में हो।

उन्होंने कहा इसलिए हम प्रयास कर रहे हैं कि अधिकांश मैचों का आयोजन भारत में हो। हम फ्रेंचाइजियों को टिकट से होने वाली बिक्री में हिस्से और ब्रांड प्रक्रिया शुरू करने से वंचित नहीं कर सकते। (भाषा)

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया