ऑस्ट्रेलिया दौरे में आरोन की जगह लेंगे विनय

Webdunia
शनिवार, 10 दिसंबर 2011 (01:27 IST)
FILE
र्नाटक के तेज गेंदबाज आर विनय कुमार को चोटिल वरुण आरोन की जगह ऑस्ट्रेलिया दौरे में टेस्ट श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

आरोन की चोट का गुरवार को पता चला था। वह चोट के कारण ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए घोषित टेस्ट टीम से बाहर होने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। इससे पहले प्रवीण कुमार पसली में चोट के कारण टीम से बाहर हो गए थे और उनकी जगह अभिमन्यु मिथुन को ऑस्ट्रेलिया जाने का टिकट मिल गया था।

27 वर्षीय विनय ने कई वनडे मैच खेले हैं लेकिन उन्हें अभी तक टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला है। वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी वनडे सिरीज में वह टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज हैं। हालांकि अंतिम दो वनडे के लिए इरफान पठान को टीम में शामिल किया गया है।

विनय ने पिछले कई सत्रों में कर्नाटक के लिए प्रथम श्रेणी मैचों में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। वर्ष 2007-08 रणजी सत्र में वह सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर थे। उन्होंने दो वर्ष बाद फिर यह उपलब्धि दोहराई थी।

इस तेज गेंदबाज ने दो दिन पहले ही कहा था कि वह टेस्ट टीम में जगह बनाना चाहते हैं। अभिमन्यु मिथुन, उमेश यादव और आरोन जैसे युवा गेंदबाजों को विनय से पहले टेस्ट में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल चुका है। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या