काइल एबोट के तूफान से पाकिस्तान 'मजबूर'

Webdunia
शनिवार, 23 फ़रवरी 2013 (23:28 IST)
FILE
सेंचुरियन। पदार्पण कर रहे काइल एबोट की तूफानी गेंदबाजी से दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को फालोआन को मजबूर करते हुए तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन मैच पर शिकंजा कस लिया।

तेज गेंदबाज एबोट ने 29 रन देकर सात विकेट चटकाए जिससे दक्षिण अफ्रीका के 409 रन के जवाब में पाकिस्तान की टीम 46.4 ओवर में सिर्फ 156 रन पर ढेर हो गई। वर्नन फिलेंडर ने 30 रन देकर दो जबकि डेल स्टेन ने 25 रन देकर एक विकेट चटकाया।

पदार्पण टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका की ओर से एबोट का प्रदर्शन दूसरा सर्वश्रेष्ठ है। लांस क्लूजनर ने भारत के खिलाफ नवंबर 1996 में कोलकाता टेस्ट की पहली पारी में पदार्पण के दौरान 64 रन देकर आठ विकेट चटकाए थे।

दक्षिण अफ्रीका ने इसके बाद पाकिस्तान को फालोआन खिलाया और दूसरी पारी में भी मेहमान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने दूसरी पारी की पहली गेंद पर ही सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज (0) का विकेट गंवाया, जिन्हें स्टेन ने बोल्ड किया।

पाकिस्तान का स्कोर दूसरी पारी में एक विकेट पर 14 रन रहा। दिन का खेल खत्म होने पर यूनिस खान आठ जबकि अजहर अली पांच बनाकर खेल रहे थे। पाकिस्तान की टीम अब भी दक्षिण अफ्रीका से 239 रन से पिछड़ रही है।

दक्षिण अफ्रीका ने इससे पूर्व अपनी पहली पारी में एबी डिविलियर्स 121) के शतक की मदद से 409 रन का स्कोर खड़ा किया था जिसके जवाब में पाकिस्तान का प्रदर्शन लचर रहा। श्रृंखला का अपना पहला टेस्ट खेल रहे इमरान फरहत (30) और मोहम्मद हफीज (18) ने पहली पारी में पहले विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी की। दोनों ने 16 ओवर तक दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों को सफलता से महरूम रखा।

मेहमान टीम ने हालांकि इसके बाद 13 गेंद के भीतर तीन विकेट गंवाए जिससे टीम संकट में घिर गई। फिलेंडर अपने दूसरे स्पैल के लिए लौटे और उन्होंने एबोट के साथ मिलकर लगातार तीन ओवर में तीन विकेट चटकाए।

फिलेंडर ने सबसे पहले फरहत को पगबाधा आउट किया जिसके बाद एबोट ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी छठी गेंद पर हफीज को गली में कैच करा दिया। अजहर अली छह रन बनाने के बाद फिलेंडर की गेंद को विकेट पर खेल गए।

एबोट ने पाकिस्तान के कप्तान मिसबाह उल हक (10) को दूसरी स्लिप में अल्वीरो पीटरसन के हाथों कैच कराया जिससे मेहमान टीम का स्कोर चार विकेट पर 75 रन हो गया। चाय के विश्राम के बाद चौथी गेंद पर ही स्टेन ने असद शाफिक (6) को पगबाधा आउट किया। एबोट ने इसके बाद अंतिम पांच विकेट 24 रन के भीतर निकालकर पाकिस्तान को फालोआन को मजबूर किया। (भाषा)

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया