क्या सचिन और द्रविड़ में है क्रिकेट की समझ का फर्क?

वेबदुनिया डेस्क

Webdunia
बुधवार, 21 अगस्त 2013 (17:39 IST)
सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ एक ही युग के क्रिकेटर हैं और ये दोनों ही भारतीय क्रिकेट इतिहास के दो महान खिलाड़ी हैं। इनकी क्रिकेट समझ के बारे में किसी को कोई शक नहीं हो सकता, लेकिन क्या ऐसा है कि सचिन और द्रविड़ दोनों ही अलग अलग तरह से क्रिकेट को समझते हैं?
FILE

यह सवाल चौंका देने वाला है, लेकिन पिछले दिनों सचिन और द्रविड़ के बयान आए, जिनमें क्रिकेट की बुनियान की बात की गई थी। अगर दोनों बयानों को देखा जाए तो सचिन और द्रविड़ के बयान में क्रिकेट की समझ को लेकर अलग अलग विचार देखने को मिलेंगे।

सचिन ने शनिवार को एक कार्यक्रम में कहा था कि खिलाड़ियों का चयन करते वक्त चयनकर्ताओं को खिलाड़ियों के आंकड़ों का नहीं, बल्कि उनकी योग्यता एवं दबाव सहने की क्षमता को देखना चाहिए।

इसके बाद यह चर्चा चल पड़ी कि कहीं सचिन टीम में अपना स्थान बचाने के लिए तो ऐसा नहीं कह रहे हैं। कई लोगों ने सचिन के इस बयान को टीम में बने रहने के लिए उनकी खुद की पैरवी माना।

दूसरी तरफ द्रविड़ ने टी-20 के साथ साथ टेस्ट क्रिकेट की अहमियत को भी माना। द्रविड़ ने कहा है कि टी-20 खेलने से क्रिकेट में नए शॉट्स सामने आ रहे हैं और टेस्ट मैच क्रिकेट का आधार है।

द्रविड़ ने कहा कि टेस्ट मैचों को लगातार बढ़ावा देना बेहद जरूरी है क्योंकि इसी आधार पर क्रिकेट टिका है। द्रविड़ ने यह भी कहा कि टेस्ट मैच एक तरह से क्रिकेट रूपी वृक्ष का तना है और क्रिकेट के नए स्वरूप टी-20 और वनडे इसकी डालियां हैं।

सचिन और द्रविड़ के बयान में फर्क कहां? आगे पढ़े...


हालांकि सचिन ने टीम में चयन होने वाले खिलाड़ियों के संबंध में बयान दिया था, जबकि द्रविड़ क्रिकेट के फॉर्मेट पर बात कर रहे थे, लेकिन जब सचिन यह कहते हैं कि टीम में चयन के लिए खिलाड़ी के रिकॉर्ड को ध्यान में नहीं रखा जाना चाहिए तो वे किसकी तरफ इशारा कर रहे हैं?
FILE

क्या सचिन यह कहना चाहते हैं कि दबाव झेलने के लिए टीम में हमेशा एक सीनियर बल्लेबाज़ की जगह होनी चाहिए? बात अधिक पुरानी नहीं है। द्रविड़ जब लगातार बोल्ड होने लगे तो उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कह दिया, हालांकि वे कुछ दिन और दबाव झेलने की स्थिति (जैसा कि सचिन ने कहा) में थे, लेकिन उन्होंने समय रहते अपना बल्ला टांग दिया और युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया।

फिलहाल सचिन भी अपने फॉर्म में नहीं हैं और पिछली टेस्ट सीरीज़ में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने कोई खास पारी नहीं खेली है और एक बल्लेबाज़ के तौर टीम में उनके स्थान पर अंगुलिया उठ सकती हैं। सचिन फिलहाल 198 टेस्ट खेल चुके हैं और अगर वे 200 टेस्ट खेल सके तो इतने टेस्ट खेलने वाले वे दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी होंगे। क्या सचिन यही रिकॉर्ड बनाने के लिए और दबाव(?) झेलना चाहते हैं?

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

सभी देखें

नवीनतम

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया