चेन्नई ने दिल्ली पर शाही जीत से खोला खाता

Webdunia
मंगलवार, 22 अप्रैल 2014 (00:12 IST)
FC
अबुधाबी। सुरेश रैना के अर्धशतक से मजबूत स्कोर खड़ा करने वाले चेन्नई सुपरकिंग्स ने बाद में अनुशासित गेंदबाजी का उत्कृष्ट नमूना पेश करके आज यहां दिल्ली डेयरडेविल्स को आईपीएल के एकतरफा मुकाबले में 93 रन से करारी शिकस्त दी।

रैना ने 41 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 56 रन बनाए जबकि महेंद्र सिंह धोनी ने डेथ ओवरों में 15 गेंद पर 32 रन की धुआंधार पारी खेली। इससे पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाली चेन्नई टीम की सात विकेट पर 177 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में सफल रही।

दिल्ली की टीम शुरू में ही लड़खड़ा गयी। चेन्नई ने गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण दोनों विभाग में शानदार खेल दिखाकर दिल्ली को 15.4 ओवर में 84 रन पर ढेर करके बड़ी जीत दर्ज की। डेयरडेविल्स के चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे, जिसमें जिम्मी नीशाम ने सर्वाधिक 22 रन बनाए।

चेन्नई की तरफ से आर अश्विन, रविंद्र जडेजा और ईश्वर पांडे ने दो-दो विकेट लिए। चेन्नई ने पहला मैच किंग्स इलेवन पंजाब से गंवाने के बाद अच्छी वापसी की जबकि कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ जीत दर्ज करके सात हार का क्रम तोड़ने वाले दिल्ली को तीन मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा।

टॉस गंवाने से लेकर आखिर तक हालात दिल्ली के खिलाफ रहे। पहले ओवर में ही उसकी तेज गेंदबाजी के अगुआ नाथन कोल्टर नाइल क्षेत्ररक्षण करते समय चोटिल हो गए और फिर मैदान पर नहीं उतर पाए। इसके बाद बड़े लक्ष्य के सामने डेयरडेविल्स शुरू में ही लड़खड़ा गए। शीर्ष क्रम के उसके तीन प्रमुख बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (2), मुरली विजय (11) और मनोज तिवारी (0) तब पैवेलियन में विराजमान थे जबकि टीम का स्कोर 17 रन था।

पिछले दो मैचों में अर्धशतक जड़ने वाले जेपी डुमिनी (15) भी टीम को संकट से बाहर निकालने में नाकाम रहे। ड्वेन स्मिथ ने उन्हें पगबाधा आउट करके दिल्ली का संकट गहरा दिया। बेन हिल्फेनहास ने आउटस्विंगर पर रोस टेलर (6) को विकेट के पीछे कैच करा दिया।

नीशाम ने जडेजा पर लगातार दो चौके जड़कर अभी तेजी दिखाने की शुरुआत की ही थी कि कप्तान दिनेश कार्तिक (21) के अगले ओवर में अश्विन की टर्न लेती गेंद पर बोल्ड होने से दिल्ली की रही सही उम्मीद भी समाप्त हो गई। जडेजा ने नीशाम को भी अगले ओवर में पैवेलियन भेजकर चेन्नई की बड़ी जीत सुनिश्चित की। कोल्टर नाइल बल्लेबाजी करने के लिए भी नहीं आए।

इससे पहले चेन्नई ने शुरू में ही ब्रैंडन मैकुलम (9) का विकेट गंवा दिया, जो डुमिनी से मिले जीवनदान का फायदा उठाने में नाकाम रहे और अगली गेंद पर शॉर्ट थर्डमैन पर कैच देकर पैवेलियन लौटे। इससे रन गति प्रभावित हुई और पावरप्ले में चेन्नई का स्कोर एक विकेट पर 34 रन था।

दूसरे सलामी बल्लेबाज स्मिथ भी पिछले मैच की तरह तेवर नहीं दिखा पाए और आखिर में शाहबाज नदीम की आर्म बाल पर बोल्ड होकर पैवेलियन लौटे। उन्होंने अपने 29 रन के लिए 28 गेंद खेली जिसमें केवल तीन चौके शामिल हैं।

रैना ने नदीम के इसी ओवर में पारी का पहला छक्का जड़ा और जब मुरली विजय अगला ओवर करने के लिए आए तो उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाकर तीन चौके लगाए।

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज के तेवर यहीं तक सीमित रहे क्योंकि आईपीएल में 20वां अर्धशतक पूरा करने के बाद वह जिम्मी नीशाम की गेंद हवा में लहरा गए जिसे विजय ने सीमा रेखा पर कैच कर दिया।

धोनी ने 17वें ओवर में जयदेव उनादकट की आखिरी दो गेंदों को छक्के और चौके लिए भेजकर स्कोर बोर्ड को गति दी। डु प्लेसिस (24) मोहम्मद शमी के अगले ओवर में छक्का जड़कर शुरुआत की लेकिन उनका अगला शॉट विजय ने कैच में तब्दील कर दिया। चेन्नई ने आखिरी तीन ओवरों में 42 रन बनाए लेकिन इस बीच उसने चार विकेट भी गंवाए।

उनादकट ने 19वें ओवर में धोनी और जडेजा (7) तीन गेंद के अंदर आउट किया। मिथुन मिन्हास पांच गेंद पर 13 रन बनाकर नाबाद रहे। धोनी की पारी में दो चौके और इतने ही छक्के शामिल हैं। दिल्ली की तरफ से उनादकट सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 32 रन देकर तीन विकेट लिए। (भाषा)

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया