चैंपियंस लीग ट्वेंटी-20 में खेलने की अनुमति मिलने की उम्मीद

Webdunia
गुरुवार, 22 अगस्त 2013 (18:43 IST)
FILE
कराची। पाकिस्तानी कप्तान मिस्बाह उल हक को उम्मीद है कि फैसलाबाद वाल्व्स को अगले महीने भारत में होने वाली आगामी चैंपियंस लीग ट्वेंटी-20 में खेलने की अनुमति मिल जाएगी।

भारत और पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा पर बढ़ते तनाव के कारण मिस्बाह की अगुवाई वाली टीम फैसलाबाद वाल्व्स की भागीदारी पर अनिश्चितता के बादल छा गए हैं। फैसलाबाद टीम को 17 सितंबर से टूर्नामेंट के क्वालीफाइंग खेलने हैं।

मिस्बाह ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि हम लीग में खेलेंगे, क्योंकि यह हमारे नए खिलाड़ियों के लिए अच्छा मौका होगा जिन्हें शीर्ष खिलाड़ियों के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका नहीं मिलता।

वे जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे और टेस्ट श्रृंखला की अगुवाई करने इस हफ्ते रवाना होंगे। मिस्बाह ने दोहराया कि पाकिस्तान में उदीयमान खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की कमी से जूझ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अन्य देशों ने भी अपनी टी-20 पेशेवर लीग स्थापित कर ली है और उनके खिलाड़ियों को शीर्ष क्रिकेटरों के खिलाफ खेलकर अनुभव हासिल करने का मौका मिलेगा। भारतीय क्रिकेट को इंडियन प्रीमियर लीग से काफी फायदा मिला है।

मिस्बाह ने कहा कि आईपीएल ने भारत को सिर्फ नए खिलाड़ियों को ही ढूंढने में मदद नहीं की बल्कि उन्हें निखारा भी है और उन्हें राष्ट्रीय टीम में रखा है। (भाषा)

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया