जीत के साथ सिरीज खत्म करने उतरेगी टीम इंडिया

Webdunia
शनिवार, 10 दिसंबर 2011 (15:20 IST)
इंदौर में वीरेन्द्र सहवाग की विश्व रिकॉर्ड पारी के दम पर सिरीज कब्जा चुकी टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार को यहां चेपक स्टेडियम में पांचवें एवं अंतिम वनडे में जीत के साथ श्रृंखला का समापन करने के लक्ष्य के साथ उतरेगी।

PTI
FILE
कार्यवाहक कप्तान सहवाग ने पिछले मैच में न सिर्फ 219 रन की वनडे इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेली बल्कि भारत को 418 रन के रिकॉर्ड स्कोर पर भी पहुंचा दिया। भारत ने 153 रन से जीत दर्ज करते हुए पांच मैचों की सिरीज में 3-1 की अपराजेय बढ़त बना ली है।

चौथा वनडे पूरी तरह सहवाग के नाम रहा। शुरुआती तीन वनडे में नाकाम रहे इस विस्फोटक ओपनर के बारे में कहा जा रहा था कि कप्तानी के दबाव ने उनके बल्ले को खामोश कर दिया है, लेकिन सहवाग ने इंदौर में अपनी विश्व रिकॉर्ड पारी से आलोचकों के मुंह पर ताले जड़ दिए हैं और साथ ही अपनी कप्तानी का भी लोहा मनवा दिया है।

सहवाग के अलावा पिछले मैच में गौतम गंभीर और सुरेश रैना ने भी फॉर्म में वापसी करते हुए टीम में अपनी उपयोगिता साबित कर दी है। शुरुआती तीन वनडे में ये दोनों बल्लेबाज बुरी तरह नाकाम रहे थे। गंभीर ने ओपनिंग में लौटते हुए 67 रन की शानदार पारी खेली जबकि तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी के लिए उतारे गए रैना ने 55 रन बनाए थे।

बल्लेबाजी में एक बार फिर सहवाग और गंभीर पर टीम को ठोस शुरुआत देने की जिम्मेदारी रहेगी जबकि मध्यक्रम में विराट कोहली, रोहित शर्मा और सुरेश रैना टीम को मजबूती देंगे। इसके बाद जरूरत पड़ने पर पार्थिव पटेल और रवीन्द्र जडेजा भी टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या