टेस्ट क्रिकेट में सचिन नए शिखर पर

कोटला के किंग और 15 हजारी बने सचिन

Webdunia
मंगलवार, 8 नवंबर 2011 (18:13 IST)
WD
रिकॉर्डों के बेताज बादशाह मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर के 'शतकों के महाशतक' का इंतजार भले ही लंबा खिंच रहा हो लेकिन उन्होंने मंगलवार को यहां अपने रिकॉर्डों के ताज में एक साथ दो बेहतरीन नगीने जड़कर इसे और भी समृद्ध कर लिया।

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में सचिन ने फिरोजशाह कोटला मैदान पर सर्वाधिक रन बनाने और टेस्ट क्रिकेट में 15000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज होने का गौरव हासिल कर लिया।

इस पारी में 22वां रन लेते ही सचिन ने कोटला में 672 रन पूरे कर लिए और यहां सर्वाधिक रन बनाने के मामले में पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर (671) को पीछे छोड़ दिया। इसके बाद पारी का 28वां रन लेने के साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 15 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज होने की उपलब्धि भी हासिल कर ली।

सचिन तेज गेंदबाज रवि रामपाल के पारी के 34वें ओवर की आखिरी गेंद पर दो रन लेकर कोटला के किंग बने और वह 39वें ओवर में लेग स्पिनर देवेन्द्र बिशु की तीसरी गेंद पर एक रन लेकर 15 हजार के शिखर पर पहुंच गए।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन के मामले में कोई बल्लेबाज सचिन के आस पास नहीं है। भारत के ही राहुल द्रविड़़ 12800 से अधिक रन बनाकर इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं और सचिन की इस ऐतिहासिक कामयाबी के समय क्रीज पर खड़े होकर इसके गवाह भी रहे। ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग 12487 रन के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

सचिन ने अब तक टेस्ट मैचों में 51 और अपने वनडे करियर में 48 शतक लगाए हैं। उन्होंने विश्वकप के दौरान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस वर्ष 11 मार्च को नागपुर में 111 रन की शानदार पारी खेलकर अपने करियर का 99वें शतक लगाया था लेकिन इसके बाद से अब तक दुनिया भर के क्रिकेटप्रेमी उनके 100वें अंतरराष्ट्रीय शतक का इंतजार कर रहे हैं।

कोटला में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अब तक वेंगसरकर के नाम है जिन्होंने यहां आठ मैचों में 12 पारियों से 671 रन बनाए हैं। लिटिल मास्टर गावस्कर ने नौ मैचों में 14 पारियों से 668 रन बनाए हैं, जबकि सचिन अपने नौ मैचों की 17 पारियों में इन आंकड़ों को पारकर सबसे आगे निकल गए हैं। (वार्ता)

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया