धोनी के जन्मदिन में 'चार चांद' लगाए

Webdunia
सोमवार, 8 जुलाई 2013 (16:44 IST)
FILE
पोर्ट ऑफ स्पेन। भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्रसिंह धोनी भले ही चोट से उबर रहे हों लेकिन वेस्टइंडीज के क्रिकेटरों ने यहां उनकी जन्मदिन की पार्टी में शामिल होकर उनका जश्न काफी धमाकेदार कर दिया।

धोनी रविवार को 32 वर्ष के हो गए थे। वे मांसपेशियों में खिंचाव की चोट के कारण मौजूदा वनडे त्रिकोणीय श्रृंखला से बाहर हो गए लेकिन इसके बावजूद वे भारतीय टीम के साथ बने हुए हैं।

रविवार के जश्न के बाद भारत के सबसे सफल कप्तान ने टि्वटर पर सोमवार को सुबह अपने जन्मदिन की पार्टी की कुछ फोटो लगाईं जिसमें केक और केक से सने उनके चेहरे की फोटो शामिल हैं।

धोनी ने जो फोटो लगाई, उसमें उनके पूरे मुंह पर केक लगा हुआ था। उन्होंने ट्वीट किया कि इस खुशनुमा शाम के लिए सभी को शुक्रिया, विशेषकर ब्रावो को। मेरे चेहरे और बालों पर केक लगा हुआ है।

झारखंड के इस क्रिकेटर ने लिखा कि वेस्टइंडीज के सभी खिलाड़ी और दोस्त इसमें मौजूद थे और कह रहे थे कि तुम इस तरह जश्न नहीं मना सकते। मैंने कहा कि यह तो अभी शुरुआत है। धोनी ने केक की फोटो एक दूसरी ट्वीट पर लगाई, इस केक पर ‘एमएसडी 7’ लिखा हुआ था।

धोनी ने लिखा कि यही केक है। देखने में अच्छा लग रहा है और स्वाद में भी बेहतर है। चेहरा सचमुच काफी मुलायम महसूस हो रहा है, हमें इसे ‘केक थैरेपी’ कहना चाहिए। धोनी ने 2004-05 में बांग्लादेश के खिलाफ अपने करियर का आगाज किया था, लेकिन यह बहुत ही खराब शुरुआत रही थी, क्योंकि झारखंड का यह खिलाड़ी शून्य पर रन आउट हो गया था।

इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अभी तक 77 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 39.70 के औसत से 4209 रन जुटाए हैं। एक दिवसीय मैचों में उन्हें ‘गेम-चेंजर’ माना जाता है। उन्होंने 225 वनडे मैचों में 51.13 के औसत से 7313 रन बनाए हैं।

धोनी की अगुवाई में भारतीय टीम ने 2007 में ट्वेंटी-20 विश्व चैंपियनशिप, 2011 में वनडे विश्व कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की। (भाषा)

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया