एडिलेड में श्रीलंका पर जीत से त्रिकोणीय श्रृंखला अपने नाम करने के 12 घंटे बाद ही ऑस्ट्रेलियाई टीम वेस्टइंडीज के लिए रवाना हो गई थी।
वॉटसन को पूर्णकालिक कप्तान माइकल क्लार्क के चोटिल होने के कारण टीम का कार्यवाहक कप्तान बनाया गया है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि युवा खिलाड़ियों की उनकी टीम अपनी काबिलियत साबित करने को बेताब हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘यह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए काफी उत्साहवर्धक समय है।’’ वॉटसन ने कहा, ‘‘कुछ समय महीने पहले ही कहा जा रहा था कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की गहराई इतनी अच्छी नहीं होगी लेकिन युवा खिलाड़ी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।’’
वह कैरेबियाई सरजमीं पर नाथन लियोन, जेम्स पैटिनसन और पीटर फोरेस्ट जैसे खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखने के इच्छुक हैं जिन्होंने अपनी सरजमीं पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। (भाषा)