निगाहें अब वेस्टइंडीज को हराने पर-वॉटसन

Webdunia
गुरुवार, 15 मार्च 2012 (15:53 IST)
ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान शेन वॉटसन को लगता है कि भारत और श्रीलंका में उनकी टीम को मिली हालिया सफलता से उनके खिलाड़ी आत्मविश्वास से भरे हुए हैं और कैरेबियाई दौरे पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। ऑस्ट्रेलियाई टीम शुक्रवार को पांच मैंचों की एकदिवसीय श्रृंखला का पहला मैच खेलेगी और इसके बाद सात हफ्ते के दौरे के दौरान दो ट्वेंटी-20 और तीन टेस्ट मैच खेलेगी।

FILE
एडिलेड में श्रीलंका पर जीत से त्रिकोणीय श्रृंखला अपने नाम करने के 12 घंटे बाद ही ऑस्ट्रेलियाई टीम वेस्टइंडीज के लिए रवाना हो गई थी।

वॉटसन को पूर्णकालिक कप्तान माइकल क्लार्क के चोटिल होने के कारण टीम का कार्यवाहक कप्तान बनाया गया है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि युवा खिलाड़ियों की उनकी टीम अपनी काबिलियत साबित करने को बेताब हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘यह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए काफी उत्साहवर्धक समय है।’’ वॉटसन ने कहा, ‘‘कुछ समय महीने पहले ही कहा जा रहा था कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की गहराई इतनी अच्छी नहीं होगी लेकिन युवा खिलाड़ी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।’’

वह कैरेबियाई सरजमीं पर नाथन लियोन, जेम्स पैटिनसन और पीटर फोरेस्ट जैसे खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखने के इच्छुक हैं जिन्होंने अपनी सरजमीं पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

पुजारा की पाठशाला से मिला एडिलेड जीतने का मंत्र, गुलाबी गेंद से इस समय बचना जरूरी

पल्टन ने दी ईशान किशन को फेयरवेल पार्टी, क्या बोले कप्तान पंड्या (Video)

23 रन बनाकर आउट हुए वैभव, जापान के खिलाफ भी बल्ला खामोश (Video)

अपने जन्मदिन पर विंडीज टेस्ट कप्तान ब्रैथवेट ने तोड़ा सोबर्स का यह रिकॉर्ड

ICC के सबसे युवा प्रमुख बने जय शाह, पहली चुनौती चैंपियन्स ट्रॉफी