पाक क्रिकेटर मीडिया से दूर रहें

बट्‍ट के कमरे से 50 हजार पाउंड नकद बरामद

Webdunia
मंगलवार, 31 अगस्त 2010 (21:16 IST)
FILE
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पीसीबी ने इंग्लैंड दौरे पर गए दागी खिलाड़ियों को मीडिया की नजरों से दूर रखने के निर्देश दिए गए हैं और उन्हें होटल के भीतर ही रहने को कहा गया है ताकि कोई नया विवाद पैदा न हो।

ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने तीन खिलाड़ियों सलमान बट्‍ट, मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर टीम से हटाने का फैसला किया है।

जियो टीवी की रिपोर्ट के अनुसार पीसीबी ने फैसला ले लिया है, जो गुरूवार से पहले लागू हो सकता है। इस बीच एक अन्य रिपोर्ट में दावा किया गया है कि स्कॉटलैंड यार्ड ने पिछले सप्ताह लंदन के स्विस काटेज स्थित मैरियोट होटल में बट्‍ट के कमरे से 50 हजार पाउंड नकद बरामद किए हैं। इनमें से 21 हजार दक्षिण अफ्रीकी रैंड और संयुक्त अरब अमीरात की मुद्रा दिरहम में थे जबकि बाकी पाउंड में थे।

मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार इस बारे में पूछने पर बट्‍ट ने कहा कि उसने अपनी बहन के दहेज से ये पाए हैं।

इस बीच पाकिस्तान यह जाँच करने में भी जुटा है कि इंग्लैंड में उसके क्रिकेटरों पर लगाये गए स्पॉट फिक्सिंग के आरोप कहीं किसी साजिश का हिस्सा तो नहीं लेकिन गृहमंत्री रहमान मलिक ने यह भी साफ तौर पर कहा कि दोषी पाए जाने वाले खिलाड़ियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मलिक ने कहा कि पहले भी पाकिस्तानी टीम के खिलाफ साजिश होती रही है लिहाजा यह जानना जरूरी है कि नए आरोप इस साजिश का हिस्सा तो नहीं हैं ।

उन्होंने कराची में पत्रकारों से कहा कि ऐसी घटना नहीं होनी चाहिये थी। हम यह पता लगाना चाहते हैं कि कहीं यह पाकिस्तान को बदनाम करने की कोई साजिश तो नहीं है। पहले भी ऐसा होता आया है हम इस पहलू की भी जाँच कर रहे हैं।

उन्होंने हालाँकि कहा प्रधानमंत्री ने भी कहा है कि दोषी पाए जाने पर खिलाड़ियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मलिक ने कहा कि मैने खेलमंत्री एजाज हुसैन जखरानी से बात की है। सरकार इस बात पर एकमत है कि किसी खिलाड़ी के दोषी पाए जाने पर उसे सख्त सजा दी जाएगी। ( भाषा)

Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

विराट कोहली हैं पाकिस्तानी टीम के लिए T20 WC में एक बड़ा खतरा, बाबर आजम ने किया कुबूल

SRH का गेम बिगाड़ सूर्यकुमार यादव ने कहा काफी लम्बे समय के बाद 20 over....

रोहित शर्मा पर फूटा फैन्स का गुस्सा, T20 World Cup को लेकर बढ़ी चिंता

सूर्यकुमार का तूफानी शतक, मुंबई ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया

हैदराबाद का एक भी बल्लेबाज नहीं जा पाया 50 पार, मुंबई को मिला 174 रनों का लक्ष्य