पाकिस्तान का वनवास खत्म होने के आसार

दौरे पर आ सकता है बांग्लादेश

Webdunia
शुक्रवार, 2 नवंबर 2012 (23:42 IST)
FILE
बांग्लादेश ने दिसंबर में पाकिस्तान दौरे पर अपनी क्रिकेट टीम भेजने पर तात्कालिक प्रतिबद्धता जताई है जिससे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मेजबानी से पाकिस्तान के अलग-थलग रहने के दौर के समापन का रास्ता लगभग साफ हो गया है।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीब ी) के अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा कि यह अनुमति अस्थायी है और अंतिम फैसला पाकिस्तान के सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा पर पूरी तरह निर्भर होगा।

हसन ने संवाददाता सम्मेलन में कहा इस वर्ष के अंत तक पाकिस्तान दौरे पर अपनी टीम भेजने के बारे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से हमारी बातचीत हुई थी। मैं कहना चाहता हूं कि अपने उस वादे को लेकर अब भी प्रतिबद्ध हैं।

हसन ने हालांकि साथ ही कहा हालांकि यह सब सुरक्षा और लागत लाभ जैसे कुछ अन्य मुद्दों पर निर्भर होगा। हमें यह देखना होगा कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम को इस दौरे से कितना लाभ मिल सकेगा। इस पर अंतिम फैसला लेने के पहले हमें सरकार से भी अनुमति हासिल करनी होगी।

पाकिस्तानी मीडिया में हाल में खबरें आई थी कि बांग्लादेश तीन वनडे और दो ट्‍वेंटी-20 मैचों के दौरे पर पाकिस्तान आ रहा है लेकिन बीसीबी ने इन खबरों को सिरे से खारिज किया है। (वार्ता)

बांग्लादेश का इस वर्ष अप्रैल में भी पाकिस्तान दौरा निर्धारित था लेकिन एक वकील द्वारा उच्च न्यायालय में दायर एक याचिका पर आ ए फैसले के तहत टीम का दौरा रद्द कर दिया गया था। श्रीलंकाई टीम पर 2009 में कराची में हुए हमले के बाद से विदेशी पाकिस्तान दौरे का बहिष्कार करती रही हैं। (वार्ता)

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया