पीटरसन बोले, कुक तोड़ेंगे तेंदुलकर का रिकॉर्ड

Webdunia
गुरुवार, 27 जून 2013 (15:02 IST)
FILE
लंदन। एलिस्टेयर कुक टेस्ट क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर से 8,000 रन से भी अधिक पीछे हैं लेकिन केविन पीटरसन का मानना है कि इंग्लैंड का उनका कप्तान इस दिग्गज भारतीय के रनों की संख्या को चुनौती देने की राह पर है और उनका प्रत्येक रिकॉर्ड भी तोड़ सकता है।

‘टाल्कस्पोर्ट’ को दिए साक्षात्कार में पीटरसन ने कहा कि मेरी नजर में वे इंग्लैंड की अगुआई करने के लिए सही व्यक्ति हैं। वे हमारे लिए काफी अच्छा काम कर रहे हैं और वे बेहतर होते जाएंगे और किसी के बिना द्वारा बनाए प्रत्येक रिकॉर्ड को तोड़ देंगे, विशेषकर इंग्लैंड क्रिकेट में।

तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में 15,837 रन बनाए हैं और 28 वर्षीय कुक उनसे 8,313 रन पीछे हैं। पीटरसन ने लगातार रन बनाने के लिए कुक की तारीफ की।

उन्होंने कहा कि उनकी पहली श्रृंखला भारत के खिलाफ उसी की सरजमीं पर थी और हमने भारत को हराया। उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। उनका क्रिकेट लगातार बेहतर होता जा रहा है।

पीटरसन ने उभरते हुए युवा बल्लेबाज जो रूट की भी तारीफ की जिन्होंने पिछले साल भारत के खिलाफ पदार्पण किया था। (भाषा)
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

archery cup : भारतीय पुरुष और महिला कंपाउंड टीमों ने तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता

विश्व रिकॉर्ड पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने केकेआर को हराया

IPL 2024: RR vs LSG का मैच होगा धमाकेदार, दोनों ही टीम हैं दमदार

ICC T20I World Cup के Brand Ambassador बने ऑलराउंडर युवराज सिंह

क्या 2003 के विश्वकप फाइनल में रिकी पोंटिंग के बल्ले में था स्प्रिंग? वीडियो हुआ वायरल