बिग बैश टीम में एक महिला खिलाड़ी रख सकते हैं-वॉ

Webdunia
शुक्रवार, 29 मार्च 2013 (23:57 IST)
FILE
मेलबोर्न। पूर्व ऑस्‍ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ ने बिग बैश टी-20 लीग की प्रत्येक टीम में कम से कम एक महिला खिलाड़ी के शामिल किए जाने की वकालत की। वॉ ने हालांकि कहा कि यह विचार कुछ लोगों को अजीब लग सकता है।

उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि हम प्रत्येक बिग बैश टीम में एक महिला खिलाड़ी रख सकते हैं। बिग बैश में लड़कियां क्यों नहीं भाग ले सकतीं। वॉ ने सुझाव दिया कि एलेक्स ब्लैकवैल (जिन्हें गुरुवार को न्यू साउथ वेल्स की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर के तौर पर बेलिंडा क्लार्क पदक से सम्मानित किया गया), तेज गेंदबाज एलीसे पैरी और विकेटकीपर एलिसा हीली जैसी खिलाड़ियों को खेल के इस परिवर्तित प्रारूप में पुरुषों के साथ खेलने का मौका दिया जाना चाहिए।

उन्होंने ‘द सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ से कहा, यह थोड़ा अजीब है, लेकिन मुझे लगता है कि शायद ऐसा करने का यही समय हो। इसी तरह का सुझाव 1994 में दिया गया था, जिसमें जो ग्रास सिडनी क्रिकेट मैदान में हुए चैरिटी मैच में वेस्टर्न ऑस्‍ट्रेलिया के लिए खेली थीं।

इस मैच में पुरुष खिलाड़ियों में ग्रेग चैपल, डेनिस लिली, जेफ थामसन, सुनील गावस्कर, डेविड हुक्स, डेविड गावर, माइकल होल्डिंग, जोएल गार्नर, बैरी रिचर्डस, ब्रायन लारा और ग्रीम पोलाक खेले थे। जो ग्रास ने इसमें 29 रन बनाए थे और वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी ब्रायन लारा का विकेट झटका था। (भाषा)

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया