बॉयकाट, बाथम ने इंग्लैंड की तारीफ की

Webdunia
शुक्रवार, 1 अगस्त 2014 (15:24 IST)
FILE
लंदन। भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में जीत के साथ श्रृंखला में बराबरी हासिल करने के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम की तारीफ करते हुए पूर्व कप्तानों जैफरी बॉयकाट और इयान बाथम ने कहा कि घरेलू टीम खेल के हर विभाग में मेहमान टीम की तुलना में मजबूत नजर आई।

‘द डेली टेलीग्राफ’ में लिखे अपने कॉलम में बॉयकाट ने उम्मीद जताई कि इंग्लैंड की टीम बाकी बचे 2 मैचों में भी अच्छा प्रदर्शन जारी रखेगी।

बॉयकाट ने कहा कि अब हम चाहते हैं कि इंग्लैंड साबित करे कि यह तुक्का नहीं है। हम अगले 2 मैचों में भी इस तरह का प्रदर्शन और श्रृंखला जीतना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि इंग्लैंड ने परफेक्ट प्रदर्शन के साथ वापसी की है। तेज गेंदबाज पूरी गर्मियों के दौरान लय में नहीं दिखे लेकिन अंतत: उन्होंने ऊर्जा, आक्रामकता के साथ गेंदबाजी की।

इंग्लैंड ने गुरुवार को साउथम्पटन में भारत को 266 रन से हराकर 5 टेस्ट मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर कर दी।

दूसरी तरफ बाथम ने कहा कि खराब फॉर्म से जूझ रहे इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक को फॉर्म में लौटते हुए देखना काफी अचछा लगा।

बाथम ने ‘द मिरर’ में लिखा कि लॉर्ड्स में इंग्लैंड टीम के सबसे खराब प्रदर्शन में से एक देखने के बाद हाल के समय के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में से एक देखने को मिला। एजियास बाउल में मिली जीत शानदार है।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन, प्रत्येक सत्र में और प्रत्येक विभाग में इंग्लैंड भारत से मजबूत था और मैं उम्मीद करता हूं कि बाकी बची श्रृंखला में भी वे ऐसा ही प्रदर्शन करेंगे। इस जीत से मुझे सबसे अधिक संतोष इस बात से हुआ कि पूरी टीम ने योगदान दिया।

उन्होंने कहा कि नए खिलाड़ियों ने ही नहीं, बल्कि सीनियर ने भी योगदान दिया। बाथम और कुल दोनों इस बात पर सहमत दिखे कि इंग्लैंड के प्रदर्शन में हमेशा कुक की फॉर्म की अहम भूमिका होती है। (भाषा)

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया