भारत को फॉलोआन टालने के लिए 47 रन की जरूरत

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाबाद अर्धशतक

Webdunia
मंगलवार, 29 जुलाई 2014 (23:38 IST)
FILE
साउथम्पटन। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज रनों से जूझ रहे हैं। भारत को अभी भी फॉलोआन टालने के लिए 47 रनों की दरकार है और उसके 2 विकेट आउट होना शेष हैं। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय तक भारत ने पहली पारी में 8 वि‍केट खोकर 323 रन बनाए। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 7 विकेट पर 569 रनों पर घोषित की थी।

तीसरे दिन का खेल खत्म होने के समय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी 50 और मोहम्मद शमी 4 रन पर नाबाद हैं। धोनी के लिए यह एक तरह की अग्निपरीक्षा है। इंग्लैंड की तरफ से अब तक एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड 3-3 व मोईन अली ने 2 विकेट ले चुके हैं।

भारत ने सुबह तीसरे दिन 25 रनों पर 1 विकेट से पारी की शुरुआत की। इंग्लैंड की कसावट भरी गेंदबाजी के आगे चेतेश्वर पुजारा इस बार भी बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहे और 25 रनों पर आउट हो गए। उनका विकेट बटलर ने ब्रॉड के हाथों झिलवाकर लिया।

सुबह का दूसरा विकेट मुरली विजय के रूप में पैवेलियन लौटा। वे भी ब्रॉड का शिकार बने। मुरली विजय ने 95 गेंदों पर 53 रन बनाए। इस सीरीज में बुरी तरह से फ्लॉप रहे विराट कोहली आज भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। कोहली जब 39 रनों पर थे, तब जेम्स एंडरसन की गेंद पर एलिस्टेयर कुक ने उनका कैच लपक लिया। भारत का चौथा विकेट 136 रनों पर पैवेलियन लौटा।

भारत ने पांचवा विकेट रोहित शर्मा (28) का गंवाया। उन्हें मोईन अली की गेंद पर स्टुअर्ट ब्रॉड ने लपका। इसके बाद छठा विकेट आउट होने में भी देर नहीं हुई। मोईन अली ने अगला शिकार अजिंक्य रहाणे (54) का किया। उन्हें अतिरिक्त खिलाड़ी टैरे ने लपका। भारत 217 रनों के कुल स्कोर पर 6 विकेट खो चुका था।

धोनी और जडेजा की जोड़ी से काफी उम्मीद थी लेकिन यह जोड़ी जल्दी ही टूट गई। जेम्स एंडरसन ने जडेजा को 31 रनों पर पगबाधा आउट कर दिया। इस तरह भारत सात विकेट गंवाकर रनों के लिए संघर्ष रहा था।

स्टुअर्ट ब्रॉड ने भारत का आठवां विकेट लिया। उन्होंने भुवनेश्वर को 19 रनों के निजी स्कोर पर बैलेंस के हाथों कैच आउट करवाया। भारत ने जब आठवां विकेट खोया, तब स्कोर 313 रन था।

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

archery cup : भारतीय पुरुष और महिला कंपाउंड टीमों ने तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता

विश्व रिकॉर्ड पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने केकेआर को हराया

IPL 2024: RR vs LSG का मैच होगा धमाकेदार, दोनों ही टीम हैं दमदार

ICC T20I World Cup के Brand Ambassador बने ऑलराउंडर युवराज सिंह

क्या 2003 के विश्वकप फाइनल में रिकी पोंटिंग के बल्ले में था स्प्रिंग? वीडियो हुआ वायरल