भारत ने डर्बीशायर को पांच विकेट से हराया

Webdunia
गुरुवार, 3 जुलाई 2014 (23:06 IST)
FILE
डर्बीशायर। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ नौ जुलाई से शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले गुरुवार को यहां डर्बीशायर के खिलाफ अपने दूसरे अभ्‍यास क्रिकेट मैच में पांच विकेट की मनोबल बढ़ाने वाली जीत दर्ज की।

भारत ने अपने गेंदबाजों को अभ्‍यास का मौका देने के लिए सुबह अपनी पहली पारी कल के स्कोर छह विकेट पर 341 रन बनाकर समाप्त घोषित कर दी थी। डर्बीशायर ने हालांकि अपनी दूसरी पारी तीन विकेट पर 156 रन के स्कोर पर समाप्त घोषित करके मैच में रोमांच भर दिया।

पहली पारी में 15 रन की बढ़त हासिल करने वाले भारत को इस तरह से 142 रन का लक्ष्य मिला और उसने 36.3 ओवर में पांच विकेट पर 143 रन बनाकर जीत दर्ज की। छोटे लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरे भारत ने सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (9) का विकेट जल्दी गंवा दिया लेकिन इसके बाद मुरली विजय (रिटायर्ड आउट 41) और अजिंक्य रहाणे (रिटायर्ड आउट 39) ने दूसरे विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी की।

भारत ने चाय के विश्राम के समय एक विकेट पर 50 रन बनाए थे। विजय ने इसके बाद तेजी दिखार्। उन्होंने मैट हिगिनबोटम के एक ओवर में तीन चौके लगाए। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने हालांकि उन्हें इसके तुरंत बाद वापस बुलाकर रोहित शर्मा को क्रीज पर भेजा। रोहित ने चौके से खाता खोला लेकिन वे केवल 10 रन बनाकर डेविड वेनराइट की गेंद पर कैच देकर पैवेलियन लौटे।

इससे ठीक पहले रहाणे ने अन्य बल्लेबाजों को मौका देने के लिए क्रीज छोड़ी थी लेकिन रिद्धिमान साहा (19) भी आखिर तक नहीं टिक पाए। विजयी चौका जड़ने वाले गौतम गंभीर 21 रन बनाकर नाबाद रहे।

तेज गेंदबाजी के अगुआ भुवनेश्वर और ऑलराउंडर बिन्नी को अनुशासित गेंदबाजी करने का इनाम मिला। भुवनेश्वर ने सलामी बल्लेबाज बेन स्लैटर को खाता भी नहीं खोलने दिया।

भारत के लिए अच्छी खबर इशांत शर्मा की गेंदबाजी रही जिन्होंने सात ओवर के अपने पहले स्पैल में केवल दस रन दिए। दिलचस्प बात यह रही कि पंकज सिंह, ईश्वर पांडे और वरुण आरोन से गेंदबाजी नहीं करवाई गई। बिन्नी ने मैच में अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखा। उन्होंने कप्तान चेस्नी ह्यूज (20) का विकेट लिया। उन्होंने कल भारत की पहली पारी में अर्धशतक जमाया था।

भुवनेश्वर के साथ नई गेंद थामने वाले मोहम्मद शमी ने पिंडली की संभावित चोट से उबरकर 11 ओवर किए और पॉल बोरिंगटन को पगबाधा आउट किया। रवींद्र जड़ेजा, विजय और आर अश्विन ने भी स्पिन गेंदबाजी की।

पहले दिन डर्बीशायर ने टॉस जीतकर अपनी पहली पारी पांच विकेट पर 326 रन पर समाप्त घोषित की थी। उसकी तरफ से वेस डर्सटन (95), बेन स्लैटर (54) और हार्वे होसेन (नाबाद 53) ने अर्धशतक जमाए। भारत की तरफ से जड़ेजा ने दो जबकि पंकज सिंह, ईश्वर पांडे और बिन्नी ने एक-एक विकेट लिया।

दूसरे दिन भारत की तरफ से चेतेश्वर पुजारा (रिटायर्ड आउट 81) और बिन्नी (नाबाद 81) ने अर्धशतक लगाए। कप्तान धोनी ने भी 46 रन की पारी खेली। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला मैच नौ जुलाई से नॉटिंघम में खेला जाएगा। (भाषा)

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया