भारत से वन-डे मैच खेलना सीख रहा है इंग्लैंड

Webdunia
सोमवार, 1 सितम्बर 2014 (11:38 IST)
FILE
लंदन। इंग्लैंड की लगातार दो हार से निराश पूर्व कप्तान एलेक स्टीवर्ट ने कहा कि मेजबान टीम को भारत से सीखना चाहिए कि एकदिवसीय क्रिकेट कैसे खेला जाता है। भारत ने कार्डिफ और नाटिंघम में आसान जीत के साथ पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली है।

स्टीवर्ट ने ‘मिरर’ में अपने कालम में लिखा, ‘भारतीय टीम हाल में टेस्ट श्रृंखला में चुनौती पेश करने वाली टीम से बिलकुल अलग दिख रही है। वे फिलहाल अपने मेजबान को सबक सिखा रहे हैं कि 50 ओवर का क्रिकेट कैसे खेला जाता है।’

इस पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, ‘दमदार और नए शॉट तथा इंग्लैंड के गेंदबाजों को सहज होने का मौका नहीं उनका मंत्र है और साथ ही उनके गेंदबाजी आक्रमण में विविधता है।’ स्टीवर्ट ने कहा कि इंग्लैंड आगे नहीं बढ़ा है और यही कारण है कि अब दो मैच गंवाने के बाद उसके सामने मुश्किल स्थिति है।

उन्होंने कहा, ‘पिछले हफ्ते मैंने इंग्लैंड को साहसी होने और सकारात्मक कदम उठाने को कहा था लेकिन अब तक पुरानी कहानी दोहराई गई है। अधिक सतर्कता और अधिक साहस दिखाया, वे बार बार गलती दोहरा रहे हैं। इंग्लैंड को मौजूदा श्रृंखला में खेलते हुए देखना वैसा ही है जैसे टीम 1990 के मध्य के दशक में खेला करती थी।’ (भाषा)

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया